70 साल के बुजुर्ग ससुर ने बहु से की शादी, ऐसी क्या मजबूरी थी जिस वजह से लिया इतना बड़ा फैसला, जानिए पूरी खबर
आजकल सोशल मीडिया पर एक 70 साल के ससुर और 28 साल की बहू की शादी खुब वायरल हो रही है, बड़हलगंज थाना के चौकीदार कैलाश यादव इस क्षेत्र के छपिया उमराव गांव के निवासी है। बहु का नाम पूजा है। पूजा उम्र में कैलाश से 42 साल छोटी है।
केलाश यादव की उम्र 70 साल है पूजा 28 साल की है। बताया जा रहा है कि, कुछ समय पहले ही बहु के पति की आकस्मिक म्रत्यु हो गई थी।
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में घटित हुई इस घटना की फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है ससुर कैलाश यादव की पत्नी की 12 वर्ष पूर्व मृत्यु हो गई थी कैलाश यादव के 4 बच्चे है पूजा का पति तीसरे नम्बर का बेटा था, उसकी भी मौत हो गई थी। सोशल मीडिया पर वायरल खबरों के अनुसार दोनो ने ये शादी आपसी रजामंदी से की है और पूजा इस शादी से बहुत काफी खुश भी है। बड़हलगंज थाना पुलिस ने इस बात की पुष्टि की है कि इस अनोखी शादी के सम्बंध में दोनो में से किसी की ओर से भी कोई शिकायत दर्ज नही कराई गई।
कैलाश यादव बड़हलगंज कोतवाली क्षेत्र के छपिया गांव के रहने वाले हैइस शादी को लेकर पूरे क्षेत्र में खूब चर्चाएं हो रही है स्थानीय लोगो का कहना है कि पूजा अपने पति की मौत के बाद अकेली रह गई थी ।
चूंकि शादी के कुछ दिनों बाद ही पूजा के पति की मौत हो गई थी, इसलिए पूजा की कोई संतान नही है। बताया जा रहा है कि कुछ महीनों से कुछ लोग पूजा से शादी करने में रुचि दिखा रहे थे।
जिसके बाद पूजा के ससुर ने उसकी शादी किसी दूसरे शख्स के साथ करा दी गई थी। लेकिन पूजा को उस घर में परेशानी एवं अन्य अत्यचारो का सामना करना पड़ा जिसके चलते वह उस घर को छोड़कर अपने पहले पति के घर लौट आई। यहाँ उसने अपनी ससुर के साथ रहने की इच्छा जताई और समाज की परवाह किये बगैर दोनो ने स्थानीय मंदिर में शादी रचा ली।
पुलिस तक पहुंचा मामला, फोटो देख हैरान हुआ दरोगा
बड़हलगंज थाने में चौकीदार कैलाश यादव की शादी की बात, सोशल मीडिया पर वायरल होते होते ये खबर क्षेत्रीय थाने के दरोगा के कानों तक भी पहुंच गई।
साजिश या शादी? कही कुछ गड़बड़ तो नही? जांच कर रही है पुलिस
केलाश यादव गोरखपुर के बड़हलगंज थाने में चौकीदार के पद पर कार्यरत है। उनका दूसरा बेटा भी इसी पद पर कार्यरत है पुलिस इंस्पेक्टर जेएन शुक्ला ने बताया कि जैसे ही उन्हें इस शादी के बारे में पता चला कि वाकई में ये शादी है या साजिश? इसकी जांच की जा रही है।
थाना प्रभारी बड़हलगंज ने बताया कि हमे इस शादी की जानकारी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीरों के माध्यम से पता चली। केलाश ने अपनी बहु की शादी दूसरे आदमी से कर दी थी। इस बात की भी जांच की जा रही है कि कही ये शादी बगैर तलाक लिए तो नही की गई।