यूपी : मुस्लिम युवती ने 5 साल रिलेशनशिप में रहने के बाद रचाई दलित हिन्दू लड़के से मन्दिर में शादी

यूपी : मुस्लिम युवती ने 5 साल रिलेशनशिप में रहने के बाद रचाई दलित हिन्दू लड़के से मन्दिर में शादी

बिहार के बेगूसराय में मजहब की सरहदें तोडते हुए मुस्लिम युवती चन्दा बीबी ने हिन्दू रीति रिवाजों से मंदिर में राजीव कुमार पासवान से शादी कर ली। दरअसल हुआ ये कि 24 अगस्त की रात जब प्रेमी राजीव कुमार अपनी प्रेमिका चन्दा बिवी से मिलने उसके घर पहुंचा तो चन्दा बीवी के घरवाले ये देखकर आगबबूला हो गए और राजीव को पकड़कर उसकी जमकर धुनाई करदी और राजीव को पुलिस के हवाले कर दिया।

यूपी : मुस्लिम युवती ने 5 साल रिलेशनशिप में रहने के बाद रचाई दलित हिन्दू लड़के से मन्दिर में शादी
यूपी : मुस्लिम युवती ने 5 साल रिलेशनशिप में रहने के बाद रचाई दलित हिन्दू लड़के से मन्दिर में शादी

इस बीच अपने प्रेमी को बेहरमी से पिटते हुए देखने के बाद, सल्फॉस जहर खाकर आत्महत्या करने की कोशिस की जिसके बाद चन्दा बीवी का इलाज सदर अस्पताल में कराया गया। इस घटना के बाद दोनों की सच्ची मोहब्बत को देखते हुए बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के सदस्यों ने शुक्रवार की रात आर्य मन्दिर में दोनों का हिन्दू रीति रिवाज से विवाह करवा दिया। चन्दा बीवी ने हिन्दू धर्म खुसि खुसि अपनाकर बजरंग दल एवं विश्व हिन्दू परिषद के लोगो का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्होंने मुझे दलदल नुमा नर्क से निकाल कर नया जीवन दिया आप सभी का बहुत – बहुत धन्यवाद।चन्दा बिवी अब चन्दा कुमारी बन गई और राजीव से शादी रचाने के बाद काफी खुश है।

यूपी : मुस्लिम युवती ने 5 साल रिलेशनशिप में रहने के बाद रचाई दलित हिन्दू लड़के से मन्दिर में शादी
यूपी : मुस्लिम युवती ने 5 साल रिलेशनशिप में रहने के बाद रचाई दलित हिन्दू लड़के से मन्दिर में शादी

मामला 6 साल पुराना है, साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र की रहने वाली चन्दा बीवी की 2016 में ऑटो चालक राजीव कुमार से बलिया डिज्नीलैंड मेला में मुलाकात हुई थी, जिसके बाद दोनों में दोस्ती हुई और ये दोस्ती प्यार में बदल गई। फिर दोनों ने साथ जीने मरने की कसमें खाई, लेकिन इस रिश्ते से लड़की के घरवाले काफी नाराज थे।

चन्दा बिवि के घरवालों ने राजीव पासवान पर कई बार जानलेवा हमले भी करवाये लेकिन ये पुरानी कहावत एक बार सच साबित हुई ‘मोहब्बत सच्ची हो, मंजिल तक पहुंच ही जाती है।’इन दोनों की प्रेम कहानी में भी ये ही हुआ।

शादी के बाद अब दोनों काफी खुश है। बजरंग दल के लोगो ने इस शादी में अहम भूमिका निभाई। बजरंग दल के प्रांत सह संयोजक शुभम भारद्वाज ने कहा कि चन्दा ने घर वापसी कर हिंदू रीति रिवाज से राजीव के साथ शादी रचाई। हालांकि , दोनो ने शादी के बाद सुरक्षा की मांग की है।

About

Indian blogger

View all posts by →

Leave a Reply

Your email address will not be published.