इस महिला ने नौकरी छोड़ कर किया कूड़ा कचरा बीनने का काम, लाखों में है कमाई

आज के समय काफी लोग नौकरी की तरफ भाग रहे हैं। कोरोनावायरस के चलते भारत के साथ-साथ पूरे विश्व में बेरोजगारी ने अपने पैर पसार लिए हैं। लोग दिन दिन नए-नए तरीकों से बिजनेस करना चाहते हैं जिससे उन्हें कमाई हो सके। ऐसा ही अमेरिका के टेक्सास की रहने वाली एक महिला ने किया उसने अपनी नौकरी छोड़कर कचरा उठाने में ही कमाई करने का विचार बनाया। इस महिला का नाम टिफनी है और यह 2016 से कूड़ा कचरा बीनने का काम कर रही है। इसमें उसे लाखों रुपए की कमाई भी हो रही है।

कैंटीन सर्वर की नौकरी छोड़कर शुरू किया कचरा उठाना
कैंटीन सर्वर की नौकरी छोड़कर शुरू किया कचरा उठाना

कैंटीन सर्वर की नौकरी छोड़कर शुरू किया कचरा उठाना

अमेरिका के टेक्सास की रहने वाली 32 वर्षीय टिफनी ने 2016 में कचरा उठाना शुरू किया था। इसके बाद उन्होंने धीरे-धीरे कूड़े कचरे में मिलने वाले सामान को बेच बेचकर कमाई करना शुरू कर दिया। अंत में 2020 में उन्होंने अपनी नौकरी छोड़ कर सिर्फ कूड़ा कचरा से होने वाली कमाई पर ही निर्भर हो गई। दरअसल टिफनी एक कैंटीन में सर्वर के तौर पर नौकरी करती थी। गौरतलब है कि जब टिफनी ने कचरा उठाने का काम शुरू किया तो इसमें उसके पति ने भी उसका साथ दिया।

4 बच्चों की मां है टिफनी

आपको बता दें कि टिफनी के चार बच्चे हैं जिनका पालन पोषण वह बखूबी कर रही है। टिफनी को शुरुआत में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा लेकिन उसने हार नहीं मानी और अपनी छोटी-छोटी कमाई को धीरे धीरे बढ़ाते चली गई और आज लाखों रुपए कमा रही है। 4 बच्चे होने के बावजूद उनकी देखभाल करना और उनके लिए पालन पोषण करना टिफनी के लिए बेहद चुनौतीपूर्ण रहा।

इस महिला ने नौकरी छोड़ कर किया कूड़ा कचरा बीनने का काम, लाखों में है कमाई
इस महिला ने नौकरी छोड़ कर किया कूड़ा कचरा बीनने का काम, लाखों में है कमाई

अमेरिका की रहने वाली इस महिला ने ऐसी चीज से पैसा कमाना शुरू किया जिसके बारे में लोग सोचते भी नहीं है। सामान्य तौर पर देखा जाए तो आते जाते समय लोग इधर-उधर कचरा यूं ही फेंक देते हैं। लेकिन यह दिमाग में बात नहीं आती कि इस कचरे में भी पैसा कमाया जा सकता है। इस बात पर गौर किया इस महिला ने जिसके बाद अब लाखों रुपए कमा रही है। आपको बता दें कि टिफनी सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती है और अपने वीडियो शेयर करती रहती हैं जिसमें वह कूड़े कचरे में से काम की चीजें बाहर निकालती दिखाई देती है। इससे उन्हें काफी फायदा पहुंचता है दरअसल जो भी चीजें कचरे में उसे मिलती हैं वह इन चीजों को फिर से बेच देती है और उसे कमाई होती है।

Leave a Comment

Verified by MonsterInsights