अक्सर हम कई ऐसे विद्यार्थियों को देखते हैं जो अपनी पूरी जिंदगी यूपीएससी की पढ़ाई करने के लिए समर्पित कर देते हैं। कई सारे विद्यार्थी ऐसे होते हैं जो दिन रात कड़ी लगन और मेहनत करके यूपीएससी की तैयारी करते हैं लेकिन फिर भी पास नहीं हो पाते। क्योंकि यूपीएससी एक बहुत ही ज्यादा कठिन परीक्षा है।
वहीं कुछ लड़के ऐसे भी होते हैं जो यूपीएससी की पढ़ाई करते-करते बीच में ही छोड़ देते हैं और उससे अलग हटकर कुछ नया करने के बारे में सोचते हैं और उसमें कामयाब भी हो जाते हैं। ऐसा ही एक किस्सा हम आपको बताने जा रहे हैं जिसमें एक युवक ने यूपीएससी की पढ़ाई बीच में छोड़ कर चाय की कैंटीन खोली और आज करोड़पति बन गया।
घरवालों ने भेजा था यूपीएससी की तैयारी करने
हम बात कर रहे हैं इंदौर के रहने वाले अनुभव दुबे नाम के शख्स की। अनुभव दुबे एक बहुत ही सामान्य परिवार से आते हैं और उन्होंने अपनी शुरुआती पढ़ाई गांव में रहते हुए ही की। पहली कक्षा से आठवीं कक्षा तक गांव में ही पढ़ाई करने के बाद अनुभव दुबे आगे की पढ़ाई करने के लिए इंदौर चले गए। इंदौर से अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद अनुभव दुबे को उनके घर वालों ने यूपीएससी की तैयारी करने के लिए दिल्ली भेज दिया। वैसे अनुभव पढ़ने में काफी होशियार थे यही कारण रहा कि उनके घर वालों ने उन पर पैसा खर्च करते हुए उन्हें दिल्ली आईएएस बनने की पढ़ाई करने के लिए भेज दिया।
पुराने फर्नीचर से शुरू की चाय की दुकान
दिल्ली में रहते हुए अनुभव की मुलाकात उनके पुराने दोस्त आनंद नायक से हुई। आनंद नायक से मिलने के बाद अनुभव और आनंद के दिमाग में यह विचार आया कि क्यों ना चाय की कैंटीन खोली जाए। यह विचार उन्हें यूपीएससी की पढ़ाई के बीच आया। इसके बाद दोनों ने इस विचार पर अमल करने के बारे में सोचा और आगे बढ़ते।
दोनों ने एक छोटे स्तर पर एक चाय की कैंटीन खोल ली। हालांकि उनके पास बड़े स्तर पर काम शुरू करने के लिए उतने पैसे इन्वेस्टमेंट नहीं थे। इसलिए पुराने फर्नीचर का इस्तेमाल करते हुए की दोनों ने एक छोटी सी चाय की कैंटीन खोली और वहीं पर चाय बनाकर बेचने लगे।
100 करोड़ से ज्यादा है टर्नओवर
दोनों के पास इतना भी पैसे नहीं थे कि वे अपनी चाय की कैंटीन का नया बैनर बनवा कर लगा सके। इसलिए उन्होंने अपने हाथों से लिखा हुआ बैनर ही अपनी कैंटीन के ऊपर लगा दिया। इन्होंने जो चाय कैंटीन खोली थी उसका नाम था चाय सुट्टा बार। दोनों की किस्मत काफी अच्छी रही जो इनका बिजनेस तेज गति से आगे बढ़ता चला गया। आपको जानकर हैरानी होगी कि आज के समय में अनु दुबे और उनके दोस्त आनंद नायक की चाय कैंटीन के पूरे देश में लगभग 165 आउटलेट हैं और उनकी कंपनी का टर्नओवर आज के समय में 100 करोड़ से भी ज्यादा है।