Amazon Great Indian Sale

मां को सड़क पर घसीट कर पीट रहा था बेटा, फिर वफादार कुत्ते ने बचाई जान

भारत देश में जहां मां को भगवान से बढ़कर माना जाता है वहीं कुछ शख्स ऐसे भी होते हैं जो अपनी मां को एक मां होने का अधिकार तक नहीं दे पाते। एक मां अपने बच्चों के लिए कुछ भी कर सकती है। अगर उन्हें कोई मुसीबत है तो वह पहले उसे खुद पर लेती हैं। मां अपने जीवन में कभी भी बेटे के लिए बुरा नहीं सोचती लेकिन समाज में कभी-कभी ऐसे नालायक बेटे देखने को मिलते हैं जो मां जैसे पवित्र शब्द को शर्मसार करते हैं। ऐसा ही एक मामला सामने आया है जिसमें एक बेटा अपनी मां को सड़क पर घसीटते हुए पीट रहा है। इस दरिद्रता के लिए पुलिस ने भी इस पर कार्रवाई की है।

मां को सड़क पर घसीट कर पीट रहा था बेटा, फिर वफादार कुत्ते ने बचाई जान
मां को सड़क पर घसीट कर पीट रहा था बेटा, फिर वफादार कुत्ते ने बचाई जान

घर कर दिया था बेटे के नाम फिर भी पैसों की लालसा ने करवाया यह कांड

दरअसल हम बात कर रहे हैं तमिलनाडु के नमक्कल शहर की जहां एक व्यक्ति ने पैसों के लिए अपनी मां को मारा। वह शख्स यहीं नहीं रुका मारने के बाद घसीटते हुए सड़क पर ले गया और वहां पर बालों को नोच नोच कर पिटाई करने लगा। इतनी दरिद्रता से भरे इस काम का वीडियो जब लोगों ने सामने आए तो सोशल मीडिया पर सभी आग बबूला हो गए। अपनी मां को पीटने वाले शख्स का नाम शनमुगम है। महिला ने अपने पति की मौत के बाद घर की जमीन और खेत अपने बेटे के नाम कर दिया। लेकिन इसके बाद भी वह नहीं रुका और अपनी मां से पैसे मांगने लगा। जब मां ने पैसों के लिए मना किया तो मारता हुआ उसे सड़क पर ले गया।

महिला ने नरेगा में जाकर जमा कर रखे थे ₹300000

महिला के पति की मौत के बाद उसके बेटे ने जमीन और घर हड़पने के बाद अपनी मां के पास बचे हुए पैसे भी हड़पना चाहा। दरअसल महिला ने नरेगा में जाकर अपने लिए ₹300000 जमा कर रखे थे। जब बेटे को इस बात का पता चला तो वह मां के पास पैसे लेने पहुंच गया लेकिन अपने मेहनत की कमाई होने के कारण मां ने इसे देने से मना कर दिया। बस फिर क्या था वह शख्स अपनी मां पर ही टूट पड़ा और पिटाई करने लगा।

मां को सड़क पर घसीट कर पीट रहा था बेटा, फिर वफादार कुत्ते ने बचाई जान
मां को सड़क पर घसीट कर पीट रहा था बेटा, फिर वफादार कुत्ते ने बचाई जान

घर के वफादार कुत्ते ने बचाई महिला की जान

  • तमिलनाडु के नमक्कल शहर में जब एक बेटा अपनी मां को सड़क पर घसीटता हुआ पीट रहा था तब उनके घर का एक कुत्ता बीच में आया। कुत्ते ने अपनी वफादारी दिखाते हुए अपनी मालकिन को बचाने की कोशिश की और उस शख्स के ऊपर झपट्टा भी मारा। इसके बाद कुछ देर के लिए उस शख्स ने महिला को छोड़ दिया लेकिन थोड़ी देर बाद शख्स के अन्य साथी और रिश्तेदारों ने कुत्ते को भी मारा तथा उसे वहां से भगा दिया। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रहा है। वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस भी इस मामले की जांच में जुट गई है और आश्वासन दिया है कि वह जल्दी ही आरोपी को पकड़ लेंगे।

1 thought on “मां को सड़क पर घसीट कर पीट रहा था बेटा, फिर वफादार कुत्ते ने बचाई जान”

Leave a Comment

Verified by MonsterInsights