- इस दुनिया में हमेशा ही मां की ममता को सबसे बढ़कर माना जाता है। मां ना हो तो छोटे बच्चे को संभालना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन हो जाता है। एक मां ही होती है जो अपने बच्चे का पालन पोषण करती है और उसकी देखभाल करती है। ऐसा ही रिश्ता होता है एक बेटी और पिता का भी। पिता भी अपनी संतान से उतना ही प्यार करता है जितना उसकी मां करती है। बस फर्क यह है कि मां अपने प्यार को दिखा देती है और पिता अपने प्यार को लोगों के सामने प्रदर्शित नहीं कर पाते। बहुत बार देखा गया है कि भगवान मनुष्य के सामने ऐसे सी चुनौतियां खड़ी कर देता है जिसे उबर पाना मनुष्य के लिए बहुत मुश्किल हो जाता है। ऐसी यह घटना हुई एक व्यक्ति के साथ उसकी पत्नी उसके बच्चे को जन्म देते ही गुजर गई।
पत्नी की मृत्यु के बाद दिया माता-पिता दोनों का प्यार
बच्चा बहुत छोटा था जिस वक्त उसकी मां गुजरी। बच्चे को संभाल पाना बहुत मुश्किल हो रहा था उसके पिता पर तो मानो मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा हो। लेकिन उस व्यक्ति ने हिम्मत नहीं हारी और अपने बच्चे का पालन पोषण खुद करने का ही निश्चय किया। वह व्यक्ति पैसे से अध्यापक था और अब अपने बच्चे को अपनी पीठ पर बांधकर विद्यालय में पढ़ाने के लिए जाता है। बड़ी बात तो यह है कि वह अपने बच्चे को पीछे बांधकर बच्चों को पढ़ाते भी है।
आईएएस ऑफिसर ने की फोटो शेयर
इस सारी घटना की तस्वीर एक आईएएस ऑफिसर अविनाश शरण ने सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए कहा कि बच्चे की माता का निधन बच्चे को जन्म देते ही हो गया लेकिन उसके पिता ने हिम्मत नहीं आ रही और आज वे उसके पालन-पोषण के लिए हर संभव कोशिश कर रहा है। लेकिन यह पिता परिस्थितियों के सामने हार नहीं बल्कि अपने बच्चे के पालन पोषण की जिम्मेदारी अपने कंधे पर उठाई और उसे बखूबी निभा भी रहा है। उन्होंने आगे बात करते हुए कहा कि ऐसी परिस्थितियों में बहुत से लोग अपने कार्य से लंबे समय की छुट्टी ले लेते हैं लेकिन इस व्यक्ति ने ऐसा नहीं किया वह एक माता-पिता होने के साथ-साथ एक अच्छे शिक्षक होने की जिम्मेदारी भी बखूबी निभा रहे हैं।
सोशल मीडिया पर हो रही जमकर वायरल
जैसे यह तस्वीर आईएएस ऑफिसर ने सोशल मीडिया पर शेयर की तब सही है लोगों के लिए मिसाल बन गई और लोग इसे जमकर वायरल कर रहे है। लोग इस फोटो को शेयर करते हुए यह भी कह रहे हैं कि ऐसे पिता सबको मिले जो अपने बच्चे के पालन पोषण के लिए पूरी जिम्मेदारी निभा रहे हैं साथ में ही वह एक शिक्षक भी हैं उसकी जिम्मेदारी भी बखूबी निभा रहे हैं।