पूरी दुनिया में मां बाप के लिए उसकी संतान सबसे महत्वपूर्ण होती है। मां बाप अपने बच्चों की सफलता के लिए सब कुछ करते हैं ताकि बच्चों को किसी परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। एक मां की ममता और पिता का प्यार किसी भी संतान के लिए कभी कम नहीं होता है जब किसी मां का बेटा सफलता की ऊंचाइयों को छू कर उसका नाम रोशन करता है तो मां बाप के लिए इससे बड़ा गर्व नहीं हो सकता है। आज हम आपको ऐसी ही एक रोचक बात बताते हैं जिसमें पुलिस विभाग में कार्यरत ASI मां का बेटा जब आईपीएस बना तो दोनों ने एक दूसरे को सैल्यूट किया। इस फोटो को इंटरनेट पर खूब पसंद किया जा रहा है।
गुजरात लोक सेवा आयोग के चेयरमैन ने शेयर की फोटो
गुजरात लोक सेवा आयोग के चेयरमैन दिनेश दासा ने अपने ट्विटर अकाउंट से एक फोटो शेयर की जिसमें एक मां और बेटा एक दूसरे को सैल्यूट करते हुए नजर आ रहे हैं इसके साथ ही उन्होंने लिखा कि “एक एएसआई मां के लिए सबसे संतोषजनक पल क्या हो सकता है, कि जब उसका एसपी बेटा उसके सामने खड़े होकर वर्षों की प्रतिबद्धता और प्रेम के साथ समर्पित मातृत्व के बदले में उन्हें सैल्यूट कर रहा हो।
खुद से ऊंची पोस्ट पर पहुंचने के बाद मां हुई बेहद खुश
दरअसल हम बात कर रहे हैं आईपीएस विशाल की। जिन्होंने अपने मेहनत के दम पर भारत के सबसे बड़े यूपीएससी एग्जाम को क्लियर किया और अब आईपीएस बन चुके हैं उनकी मां पुलिस विभाग में एएसआई हैं। विशाल के आईपीएस बनने के बाद जब दोनों एक दूसरे के सामने आए तो दोनों वर्दी पहने हुए नजर आए। मां ने बेटे को सैल्यूट किया जबकि अपनी मां के सम्मान में और अब तक के मेहनत से जो बेटे के लिए किया उसके लिए विशाल ने भी अपनी मां को सैल्यूट किया। मां बेटे की आपस में सैल्यूट करते हुए यह फोटो इंटरनेट पर काफी सुर्खियां बटोर रही है और लोग दोनों की जमकर तारीफ कर रहे हैं।
विशाल और उसके दोस्तों ने ट्वीट पर किया कमेंट
गुजरात लोक सेवा आयोग के चेयरमैन दिनेश दासा के ट्वीट करने के बाद आईपीएस विशाल ने इस पर कमेंट करते हुए उनका शुक्रिया अदा किया है। विशाल ने कहा कि धन्यवाद सर अगर आप नहीं होते तो यह मुमकिन नहीं हो पाता। आपको बता दें कि विशाल के साथियों ने भी इस पर कमेंट किए हैं जिसमें से एक ने लिखा की “विशाल सर आपका हमारे सीनियर होना हमारे लिए गर्व की बात है।” इसके अलावा भी काफी अन्य दोस्तों ने लगातार कमेंट किए और विशाल को सफलता की शुभकामनाएं दी।