सोशल मीडिया के माध्यम से हमें आए दिन का ही ऐसी खबरें सुनने मिलती है जिन्हें सुनकर व्यक्ति काफी प्रेरणा दाई महसूस करता है। हमारे देश में कई ऐसे लोग हैं जो दूसरों की मदद करने के लिए सदैव तत्पर रहते हैं। लोग खुद की जेब से भी जरूरतमंद लोगों की मदद करने के लिए हमेशा आगे हाथ बढ़ाते हैं।
ऐसे लोग हमेशा ही समाज के लिए प्रेरणा स्त्रोत स्थापित होते हैं। ऐसी ही एक प्रेरक कर देने वाली घटना हैदराबाद के सामने आई है जहां पर एक पिज़्ज़ा डिलीवरी ब्वॉय को उसके कस्टमर ने नई बाइक खरीद कर दी।
दरअसल यह घटना हैदराबाद में घटित हुई है। मोहम्मद अकील नाम का एक पिज़्ज़ा डिलीवरी ब्वॉय जोमैटो में डिलीवरी देने का काम करता है। इस काम के लिए अकील को दूर-दूर तक खाने के पदार्थ डिलीवर करने के लिए जाना पड़ता है।
हैरानी की बात तो यह है कि ऑर्डर चाहे कितनी भी दूर से आए लेकिन अखिल अहमद अपनी साइकिल से ही तय समय में इतनी दूरी तय करते हुए कस्टमर तक उसकी ऑर्डर की भी चीज पहुंचा देते हैं। इसी प्रकार मोहम्मद अकील को एक आर्डर आया था जो कि लगभग 9 किलोमीटर दूर था। लेकिन इतनी दूरी मोहम्मद अकील ने केवल 20 मिनट में तय कर ली और कस्टमर को उसका आर्डर पहुंचा दिया।
जिस कस्टमर ने आर्डर दिया था उसका नाम रॉबिन था। जैसे ही मोहम्मद अकील पिज्जा लेकर रॉबिन के घर पहुंचा तो रॉबिन उसे देख कर हैरान हो गया। जब उसने मोहम्मद अकील से पूछताछ की तो मोहम्मद अकील ने बताया कि वह 9 किलोमीटर तक साइकिल चलाते हुए विदा डिलीवर कर ने आया है।
मोहम्मद अकील नाम के डिलीवरी ब्वॉय की यह बात सुनकर रॉबिन नाम का कस्टमर काफी हैरान हो गया। बस उसी समय उसने सोच लिया कि कुछ भी हो जाए इस बंदे की मदद करके ही रहना है। इसलिए उसने सोचा क्यों ना इस बंदे को नई बाइक खरीद कर दे दी जाए ताकि इस डिलीवरी ब्वॉय का काम और आसान हो जाएगा।
बस इसके बाद रोबिन ने एक नया तरीका ढूंढ निकाला। रॉबीन ने तुरंत उस डिलीवरी ब्वॉय का फोटो निकाला और उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। इसके साथ ही रॉबिन ने पूरी जानकारी भी उस फोटो के कैप्टन में लिख दी। कुछ ही समय में रॉबिन ने उसके दोस्तों की मदद से मोहम्मद अकील के लिए बाइक खरीदने के लिए लगभग ₹73000 इकट्ठा कर लिए।
इतने पै’से इकट्ठा होने पर रॉबिन ने मोहम्मद अकील को शोरूम से नई बाइक खरीद कर दी है। इसके साथ ही जो पै’से बच गए थे उन पै’सों से रॉबिन ने मोहम्मद अकील की स्कूल कॉलेज की फीस भर दी। सच में रॉबिन जैसे लोगों की आज समाज को बहुत जरूरत है।