6 महीने की बनी बेटी के साथ ड्यूटी करती दिखी महिला पुलिस, तस्वीर देखकर DGP ने करा दिया ट्रांसफर

नारी शक्ति का एक सबसे अच्छा उदाहरण उत्तर प्रदेश के झांसी जिले से सामने आया है। उत्तर प्रदेश के झांसी जिले की सिटी कोतवाली में एक महिला पुलिसकर्मी है जिनका नाम है अर्चना जयंत। अर्चना जाएगा अपनी ड्यूटी ईमानदारी से निभाने के साथ-साथ एक मां होने का फर्ज भी काफी बखूबी निभा रही है। बता दें कि अर्चना जयंत की एक 6 महीने की बच्ची है और वे अपनी बच्ची की देखरेख अपनी ड्यूटी के दौरान भी करती है।

बच्ची छोटी होने की वजह से वह मां से अलग नहीं रह सकती इसलिए अर्चना जयंत अपनी नन्ही सी बच्ची को अपने साथ ड्यूटी पर लेकर आती है और अपना काम करते हुए उसका ध्यान रखती है।

6 महीने की बनी बेटी के साथ ड्यूटी करती दिखी महिला पुलिस, तस्वीर देखकर DGP ने करा दिया ट्रांसफर
6 महीने की बनी बेटी के साथ ड्यूटी करती दिखी महिला पुलिस, तस्वीर देखकर DGP ने करा दिया ट्रांसफर

सोशल मीडिया पर वाय*रल हुई तस्वीरें

सोशल मीडिया पर महिला पुलिसकर्मी अर्चना जयंत की यह तस्वीरें तेजी से वाय*रल हुई। तस्वीरों में आप देख पा रहे होंगे कि पुलिसकर्मी अर्चना जयंत कुर्सी पर बैठ कर अपना काम कर रही है और उनके सामने रखी हुई डेस्क पर उनकी नन्ही बच्ची सोई हुई है। यह तस्वीर जैसे ही सोशल मीडिया पर वाय*रल हुई तो लोगों ने अर्चना जयंत की तारीफों के पुल बांधने शुरू कर दी है। क्योंकि इसके पहले शायद ही ऐसा नजारा किसी ने देखा होगा कि कोई महिला पुलिसकर्मी अपने दोनों कर्तव्य को एक साथ बखूबी निभा रही हो।

वायरल होती है तस्वीर उत्तर प्रदेश के डीजीपी ओपी सिंह तक भी पहुंच गई। डीजीपी ओपी सिंह जी अर्चना जयंत की तारीफ करने से अपने आप को रोक नहीं पाए।

6 महीने की बनी बेटी के साथ ड्यूटी करती दिखी महिला पुलिस, तस्वीर देखकर DGP ने करा दिया ट्रांसफर
6 महीने की बनी बेटी के साथ ड्यूटी करती दिखी महिला पुलिस, तस्वीर देखकर DGP ने करा दिया ट्रांसफर

डीजीपी ने करवाया अर्चना जयंत का ट्रांसफर

उत्तर प्रदेश के डीजीपी ओपी सिंह ने महिला पुलिसकर्मी अर्चना जयंत की तारीफ करते हुए कहा कि आज के समय में अर्चना जयंत नारी शक्ति का सबसे अच्छा उदाहरण बन चुकी है। उन्हें अर्चना जयंत के लिए काफी गर्व महसूस हो रहा है। इसके साथ ही डीजीपी ओपी सिंह ने कहा कि वह अर्चना जयंत के ट्रांसफर के लिए दरख्वास्त करेंगे और प्रयास करेंगे कि अर्चना जयंत का ट्रांसफर उनके घर के करीब किसी थाने में हो जाए ताकि वे अपने बच्चों का भी ख्याल रख सके और उन्हें ड्यूटी करने में भी ज्यादा दिक्कत का सामना करना ना पड़े।

6 महीने की बनी बेटी के साथ ड्यूटी करती दिखी महिला पुलिस, तस्वीर देखकर DGP ने करा दिया ट्रांसफर
6 महीने की बनी बेटी के साथ ड्यूटी करती दिखी महिला पुलिस, तस्वीर देखकर DGP ने करा दिया ट्रांसफर

लोग कर रहे अर्चना की तारीफ

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि अर्चना जयंत के पति एक प्राइवेट नौकरी करते हैं। अर्चना की दो बेटियां हैं। उनकी बड़ी बेटी का ध्यान अर्चना के सास और ससुर रखते हैं जबकि छोटी बेटी अभी केवल 6 महीने की है इसलिए अर्चना खुद अपनी बेटी को अपने पास ही रखती है। वाय*रल होती इन तस्वीरों को देखकर झांसी जिले के आईजी सुभाष बघेल ने भी अर्चना जयंत की तारीफ की। इतना ही नहीं आई जी सुभाष बघेल ने अर्चना से मिलकर उन्हें ₹1000 इनाम राशि भी दी। सोशल मीडिया पर जैसे-जैसे महिला पुलिसकर्मी अर्चना जयंत की यह तस्वीरें वायरल हुई वैसे-वैसे लोग उन्हें अपना आईकॉन मानने लगे।

Leave a Comment

Verified by MonsterInsights