किसी समय बॉलीवुड में अपनी अदाओं से जलवा बिखेरने वाली हेमा मालिनी अब फिल्मी दुनिया को छोड़कर राजनीति में कदम रख चुकी है। हेमा मालिनी जैसी अभिनेत्री सचमुच बहुत कम ही देखी जा सकती है। उन्होंने कई सारी फिल्मों में बॉलीवुड के उस समय के बड़े-बड़े कलाकारों के साथ काम किया और एक से बढ़कर एक किरदार निभाए। हेमा मालिनी को चाहने वालों की आज भी कमी नहीं है।
आज के समय में भी हेमा मालिनी की फिल्मों को काफी पसंद किया जाता है। इस लेख में हम आपको एक ऐसे व्यक्ति के बारे में बताने जा रहे हैं जो कि हेमा मालिनी के बहुत ही करीबी रहे हैं। वह हेमा जी के इतने करीबी थे कि हेमा मालिनी उन पर आंख मूंदकर विश्वास करती थी।
जी हां दोस्तों हम बात कर रहे हैं उस समय के साउंड रिकॉर्डिस्ट मारकंडेय मेहता की। मारकंडेय मेहता और हेमा मालिनी की मुलाकात साल 1971 में हुई थी। करीब 10 सालों तक संपर्क में रहने के बाद साल 1981 में मारकंडेय मेहता हेमा मालिनी के सेक्रेटरी बन गए और उनके सभी कामकाज को मारकंडेय मेहता ही संभालने लगे। हेमा मालिनी के द्वारा जितनी भी अच्छी फिल्में की गई उन सारी फिल्मों का चुनाव हेमा मालिनी के लिए स्वयं मारकंडेय मेहता ने किया था।
मारकंडेय मेहता की दूरदृष्टि इतनी अच्छी थी कि उन्होंने हेमा जी के लिए सभी हिट फिल्मों का ही चयन किया और हेमा जी ने भी उन सभी फिल्मों में अच्छा किरदार निभाया और दर्शकों का काफी मनोरंजन किया।
जानकारी के अनुसार मई 2021 में ही मारकंडेय मेहता का कोरोनावायरस से संक्रमित होने के कारण दुखद निधन हो गया। इस निधन के बाद हेमा मालिनी सहित उनके परिवार को काफी बड़ा सदमा लगा। मारकंडेय मेहता एक ऐसे व्यक्ति थे कि जिन पर हेमा मालिनी बहुत विश्वास करती थी और आंख मूंदकर उन पर भरोसा करती थी। मारकंडेय मेहता की निधन की खबर सुनने के बाद हेमा मालिनी ने ट्वीट किया जिसमें उन्होंने लिखा कि – “भारी मन से मैं 40 साल तक मेरे साथ जुड़े रहे अपने सेक्रेटरी को अलविदा कह रही हूं।
डेडिकेटेड, हार्ड वर्किंग और कभी न थकने वाले मेहताजी। वे मेरे लिए परिवार का हिस्सा थे। हमने उन्हें कोविड से खो दिया है। यह अपूर्णीय क्षति है और वे जो खालीपन छोड़ गए हैं, उसे कोई नहीं भर सकता।”
मारकंडेय मेहता के निधन से न केवल हेमा मालिनी बल्कि हेमा मालिनी का परिवार भी काफी दुखी हुआ। मारकंडेय मेहता के निधन के ऊपर हेमा मालिनी की बेटी ईशा देओल ने भी भावनात्मक शब्द कहे।
ईशा देओल ने लिखा कि – “हम सभी को उनकी बहुत याद आएगी। वे हमारे परिवार के सदस्य थे उनकी जगह कभी नहीं भरी जा सकती। वे मां के लिए सबसे अच्छे थे। क्या समर्पित इंसान थे।आपकी बहुत याद आएगी मेहता अंकल। उनकी आत्मा को शांति मिले।” मारकंडेय मेहता बहुत ही सादगी पूर्ण जीवन जीते थे और उन्होंने जिन लोगों से भी संबंध बनाए और दोस्ती की वह सभी लोग उनके निधन पर शोक प्रकट करने पहुंचे।