दोस्तों आपने इससे पहले भी कई बार ऐसी खबरें सुनी होगी जहां पर कुछ असामान्य बच्चों ने जन्म लिया और डॉक्टर काफी हैरानी में पड़ गए। लेकिन उन सारे केस में देखा गया कि कहीं पर बच्चों को दो से ज्यादा हाथ है तो कई बच्चों को दूसरे ज्यादा पर से। कुछ मामलों में देखा गया कि बच्चों को दो सिर थे तो कुछ मामलों में बच्चों को दो पेट।
लेकिन ब्राजील में एक ऐसा बच्चा पैदा हुआ है जिससे 4 इंच की पूछ लगी हुई पाई गई। जी हां दोस्तों इस बच्चे की डिलीवरी होने के बाद सभी डॉक्टर काफी हैरान हो गए क्योंकि इससे पहले पूछ वाला बच्चा पैदा होता किसी ने देखा नहीं था। लेकिन डॉक्टर इसे सामान्य बता रहे हैं।
35 सप्ताह पहले पैदा हुआ बच्चा
बता देगी यह मामला ब्राजील का है। ब्राजील में एक महिला ने 35 सप्ताह पूरे होने से पहले ही बच्चे को जन्म दिया। बच्चे की शारीरिक जांच करने के बाद पाया गया कि बच्चे के पीछे से 4 इंच की पूछ निकली हुई है। जिसे देखकर डॉक्टर काफी हैरान हो गए। जैसे ही लोगों को पता चला तो लोग इन बच्चे को देखने के लिए और उसकी तस्वीरें लेने के लिए धूम मचाने लगे। लेकिन डॉक्टर ने किसी को भी एक बच्चे की तस्वीरें लेने के लिए परमिशन नहीं दी लेकिन बावजूद इसके बच्चे की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वाय*रल हो गई। तस्वीरें वाय*रल होते हैं कुछ लोग इसे दिव्य शक्ति का अवतार बताने लगे। लेकिन डॉक्टर ने ऐसी सारी बातों को सिरे से खारिज कर दिया।
लोग बता रहे चमत्कार
लोग इस बच्चे के जन्म पर इसे चमत्कार बताने लगे। जिस पर डॉक्टर ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह कोई चमत्कार नहीं है बल्कि मेडिकल साइंस में ऐसा होना लाजमी माना गया है। डॉक्टर ने बताया कि हर इंसान जब अपनी मां के गर्भ में होता है तो उसे एक छोटी पूछ होती है हालांकि पैदा होने के समय तक वह पूछ पेट के अंदर ही गायब हो जाती है। लेकिन इस बच्चे की डिलीवरी 35 सप्ताह से पहले हो जाने के कारण इसकी वह पूछ हट नहीं पाई थी। इसलिए ऐसा कहना कि यह कोई भगवान का चमत्कार है बिल्कुल गलत होगा।
ऑपरेशन करके डॉक्टर से पूछ कि अलग
बता देगी पैदा होने के बाद इस बच्चे का डॉक्टर के द्वारा पूरी तरीके से मुआयना किया गया। मुआयना करने के बाद डॉक्टर ने पाया कि 35 हफ्ते से पहले डिलीवरी हो जाने के बावजूद भी यह बच्चा पूरी तरह से स्वस्थ है। यह काफी हैरान कर देने वाली बात थी क्योंकि डिलीवरी का पूरा पीरियड खत्म होने से पहले ही जिन बच्चों का जन्म होता है वह थोड़े और सामान्य स्थिति में पैदा होते हैं लेकिन यह बच्चा पूरी तरह से सामान्य था। हालांकि इसकी जो 4 इंच की थी उसको डॉक्टर ने ऑपरेशन करके निकाल दिया और उसके शरीर से अलग कर दिया। जिसके बाद यह बच्चा पूरी तरह से सामान्य बच्चों की तरह ही दिखाई देने लगा।