36 इंच का दूल्हा 34 इंच की दुल्हन, जानिए इस कमाल की जोड़ी के बारे में, इनकी शादी में बिन बुलाए पहुंच गए थे हजारों मेहमान
कहते है जोड़ी ऊपर वाला बनाता है, जोड़ियां तो ऊपर वाला ऊपर ही बना देता है। बस धरती उन्हें मिलाने के लिए भेजता है। बिहार के भागलपुर में एक ऐसी ही जोड़ी सोशल मीडिया पर खूब वायर*ल हो रही है। इस जोड़ी ने सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है। इस जोड़ी में ऐसी क्या खास बात है जो ये इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही है। आईये जानते है इस जोड़ी की खास बात।
इस शादी की खास वजह ये है कि दुल्हन 34 इंच की है और दूल्हा 36 इंच का है। सोशल मीडिया पर वायर*ल हुई इस शादी की तस्वीरें इलाके में भी खूब वायरल हो रही है। इतना ही नही बताया जा रहा है कि, इस शादी में हजारों मेहमान बिन बुलाए पहुँच गए और इस जोड़ी के साथ सेल्फ़िया भी ली और इस कपल को शादी की शुभकामनाएं दी।
दुल्हन का नाम ममता नवगछिया है जो 24 साल की है जो अभिया बाजार किशोरी मंडल उर्फ गुजो मंडल की बेटी है।दूल्हे की बात करे तो मसारु निवासी बिंदेश्वरी मंडल का पुत्र मुन्ना भारती की उम्र 26 साल है। दूल्हे और दुल्हन दोनो भागलपुर के रहने वाले है। यह शादी इसलिए भी बेहद खास है क्योकि 36 इंच के मुन्ना को आखिरकार उनके कद काठी के हिसाब की लाइफ पार्टनर मिल गई।
शादी में मौजूद हर कोई शख्स इस जोड़ी को अपने फोने के कैमरे में कैद करने के लिए आतुर था।
वरमाला के समय डीजे पर रब ने बना दी जोड़ी गाना बज रहा था और लोग इस गाने पर जनकर नाच रहे रहे थे। शादी में हजारों लोग बिन बुलाए पहुंचे थे जो कि क्षेत्र के लोग थे। क्षेत्र के लोगो कहना है कि हमे कई सालों से इस लम्हे का इंतजार था क्योंकि मुन्ना के कद काठी की लड़कीं की तलाश कई महीनों से जारी थी। मुन्ना एक मिलनसार व्यक्ति है और क्षेत्र में सभी लोग मुन्ना के पास उठते बैठते है। ये मुन्ना का प्यार ही था जो इस शादी में बिना बुलाये इतने लोगो को अपनी शादी में खींच लाया।