3 दोस्तो को कहानी एक साथ की थी NDA की ट्रेनिंग अब करेंगे तीनो सेनाओं को देंगे दिशा निर्देश

3 दोस्तो को कहानी एक साथ की थी NDA की ट्रेनिंग अब करेंगे तीनो सेनाओं को देंगे दिशा निर्देश

बचपन के 3 दोस्तों ने एक साथ रहकर NDA में ट्रेनिंग की थी। 2 दोस्त अभी नेवी और एयरफोर्स का हिस्सा है। और तीसरा दोस्त आने वाली अगले महीने की 1 मई को आर्मी की कमान संभालने वाला है।

3 दोस्तो को कहानी एक साथ की थी NDA की ट्रेनिंग अब करेंगे तीनो सेनाओं को देंगे दिशा निर्देश
3 दोस्तो को कहानी एक साथ की थी NDA की ट्रेनिंग अब करेंगे तीनो सेनाओं को देंगे दिशा निर्देश

(भारतीय तीन सेना) भारतीय थल सेना, भारतीय वायु सेना, और भारतीय नोसेना में कई सालों बाद मंगलकारी अवसर बनने जा रहा है। आने वाले माह यानी मई मे लेफ्टिनेंट जनरल मनोज पांडे आर्मी चीफ बनने के बाद NDA के एक ही बैच के तीन घनिष्ठ मित्र सेनाओं के बड़े पद पर काम करते हुए नजर आने वाले है।

मनोज पांडे आने वाली 1 मई को संभालने जा रहे है चीफ के रूप में पदभार

सेन्ट्रल गवर्मेंट की नियुक्ति समिति ने लेफ्टिनेंट जनरल मनोज पांडेय के नाम पर सारी कागजी कार्यवाही करने के बाद मुहर लगा दी है। लेफ्टिनेंट जनरल मनोज पांडेय आने वाली एक मई को उन्नतीस वे आर्मी चीफ के अवतार में नजर आने वाले है। 1 मई को लेफ्टिनेंट जनरल मनोज पांडे चीफ के रूप में ये कार्यभार संभालेंगे। जबकि नेवी चीफ के तौर पे पहले से ही एडमिरल हरि कुमार एवं एयर चीफ मार्शल के तौर पर विवेक राम चौधरी भी पहले से ही कार्यभार संभाले हुए है।

तीनो दोस्तो ने साथ मे की थी ट्रेनिंग

आपको बतादे की तीनों मित्र ने NDA खड़कवासला अकादमी से ट्रेनिंग की थी। ये तीनो दोस्त एनडीए में (61वे) इकसठ वे बैच के ट्रेनी रहे थे। ये बात अलग है की इन तीनो दोस्तो के ट्रेनिंग के समय स्क्वाड्रन भिन्न – भिन्न थे। लेफ्टिनेंट जनरल मनोज पांडेय NDA में जूलियट स्क्वाड्रन का पार्ट थे। जबकि हरिकुमार एवं विवेक राम चौधरी लिमा स्क्वाड्रन का हिस्सा थे।

Leave a Comment

Verified by MonsterInsights