26 साल के युवक ने पढ़ाई छोड़ किया, गाय के गोबर और मूत्र बेचना का व्यवसाय, आज कमाते है महीने के लाखों रुपये

```

26 साल के युवक ने पढ़ाई छोड़ किया, गाय के गोबर और मूत्र बेचना का व्यवसाय, आज कमाते है महीने के लाखों रुपये.

आप सब जानते ही है भारत एक कृषि प्रधान देश है,भारत के संदर्भ में बात की जाए तो प्राचीन काल से ही पशुपालन व कृषि विभाग भारत की अर्थव्यवस्था की रीढ़ रही है. चाहे वह दुध के क्षेत्र से जुड़ा मामला हो या खेती के काम मे आने वाले बैलों का। वैदिक काल मे गायों व भैसों की संख्या व्यक्ति की समृद्धि का मानक हुआ करती थी। गाय व भैंस के दूध को बेचकर पैसा कमाना एक आम बात है। ये बात, सब आप लोग भी भलीभांति जानते ही है।

```
26 साल के युवक ने पढ़ाई छोड़ किया, गाय के गोबर और मूत्र बेचना का व्यवसाय, आज कमाते है महीने के लाखों रुपये
26 साल के युवक ने पढ़ाई छोड़ किया, गाय के गोबर और मूत्र बेचना का व्यवसाय, आज कमाते है महीने के लाखों रुपये

कुछ लोग जहाँ गाय का गोबर बेचकर पैसा कमाते है। लेकिन आज हम आपको बताने जा रहे है ऐसे इंसान के बारे में जो न केवल गाय के गोबर को बेचकर पैसे कमा रहे है । बल्कि, गाय को नहलाने के बाद उस पानी को भी बेचकर पैसे कमा रहा है।
ये इंसान कई लखपती लोगो को कमाई के मामले में काफी पीछे छोड़ रहे है। और वो भी खुद की मेहनत के दम पर।

इंजीनियरिंग करने के बाद शुरू किया था डेरी का बिजिनेस

26 साल के युवक ने पढ़ाई छोड़ किया, गाय के गोबर और मूत्र बेचना का व्यवसाय, आज कमाते है महीने के लाखों रुपये
26 साल के युवक ने पढ़ाई छोड़ किया, गाय के गोबर और मूत्र बेचना का व्यवसाय, आज कमाते है महीने के लाखों रुपये

जयगुरु अचार हिन्दर( jaiguru Achar Hinder) नामक इस आदमी ने अपनी इंजीनियरिंग की पढ़ाई बीच मे ही छोड़ दी थी।
और डेरी का बिजनेस करने मे मन बना लिया था। इस बिजनेस से न इन्हें अच्छी तरक्की मिली बल्कि कमाई के मामले में भी ये काफी आगे निकल गए। इस बिजनेस से ये महीना के लाखों रुपये से ज्यादा कमा रहे है। विवेकानंद कॉलेज ऑफ इंजिनियरिंग दक्षिण कन्नड़ के पुत्तुर से इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी करने के बाद एक कंपनी में इनकी नौकरी लग गई थी। लेकिन नौकरी में इनका मन नही लगा और खुद का कुछ काम करने की ठान ली।

जयगुरु बचपन से ही खेती के काम मे भी अपने पापा का हाथ बटाते थे। और इनकी दिलचस्पी भी खेती में थी। जयगुरु का ज्यादातर समय, घर मे बंधी हुई 10 गायों के साथ ही गुजरता था। बात साल 2019 की है जब जयगुरु ने नौकरी छोड़ दी थी और अपने पिता के साथ इस बिजनेस में घुस गए थे। उसके बाद इन्होंने खुद के दम व मेहनत करके इस बिजनेस को आगे बढाने का निर्णय लिया और ये निर्णय सही साबित भी हुआ। जयगुरु ने इस बिजनेस के साथ – साथ, खेती में अखरोट का बिजनेस भी शुरू कर दिया और आज ये दोनों जगहों से अच्छा खासा पैसा कमा रहे है।

ऐसे करते है गाय के गोबर से कमाई

26 साल के युवक ने पढ़ाई छोड़ किया, गाय के गोबर और मूत्र बेचना का व्यवसाय, आज कमाते है महीने के लाखों रुपये
26 साल के युवक ने पढ़ाई छोड़ किया, गाय के गोबर और मूत्र बेचना का व्यवसाय, आज कमाते है महीने के लाखों रुपये

जयगुरु ने इंटरनेट पे गोबर सुखाने मशीन देखी और उसके बारे में जानकारी जुटानी शुरू करदी। और पटियाला से गोबर सुखाने की मशीन
ले आये। जयगुरु प्रति माह लगभग 100 से ज्यादा थैले बेचते है जो कि सुखी गोबर से तैयार किये जाते है। जयगुरु विशेष तरह का एक मिक्स घोल तैयार करते है। जिसके लिए उनके पास टैंकर है जिसमे ये घोल मिक्स होता है इस घोल मे गाय का गोबर, गोमुत्र एवं गाय को नहलाकर उस पानी को इस घोल में मिक्स करते है। ये घोल 8 रुपये से 11 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से बिकता है।

जयगुरु की डेरी में 130 से ज्यादा पालतू जानवर है जो कि 10 एकर रकबे में फैला हुआ है। इस व्यवसाय से जयगुरु महीने का 9-10 लाख रुपये आराम से कमा लेते है। जयगुरु का कहना है कि वो आने वाले समय मे वे इस व्यसाय को और ज्यादा मॉडर्न बनाने का प्रयास करेंगे। जयगुरु का कहना है कि वो अब किसी की गुलामगिरी नही करते भले ही वो अपने काम मे ज्यादातर व्यस्त रहते हो। लेकिन उनके ऊपर किसी तरह का कोई दबाव नही रहता ।

Leave a Comment