24 साल से आजमा रहा लॉटरी में किस्मत, अब लगीं 1 करोड़ की लॉटरी।
किस्मत और समय कब उजागर हो कुछ नही पता। इसलिए कुछ लोग जल्दी हार मान जाते है और इसके आगे घुटने टेक देते है। और कुछ लोग अपनी किस्मत पर दांव लगाना नही छोड़ते।
लगातार अपनी किस्मत आजमाने वालो पर कभी कभी कुदरत भी मेहरबान हो जाता है। आप कह सकते ऐसे लोगो पर जो निरन्तर प्रयास करते रहते है ऊपर वाला किये गए निरन्तर प्रयासों का फल दे देता है।
ऐसी ही एक मामला केरल से सामने आ रहा है। केरल के एक व्यक्ति सैदाली कनन जो पेशे से अबू धाबी के प्राइवेट शेफ़ है। उन्होंने संयुक्त अरब अमीरात की लॉटरी में 500, 000 दिरहम लगभग 1 करोड़ रुपये जीते।
24 साल से लॉटरी में किस्मत आजमा रहे थे सैदाली कनन
खलीज टाइम्स (Khaleej times) की रिपोर्ट के अनुसार, सैदाली कनन नाम का यह व्यक्ति पिछले 24 साल से लगातार लॉटरी की टिकट ख़रीद रहा था। सबसे पहले सैदाली ने 1998 में लॉटरी का इनाम जीता और अब 24 साल बाद 2022 में 500, 000 दिरहम का इनाम जीता।
इतनी बड़ी रकम का क्या करेंगे सैदाली
सैदाली कनन ने लॉटरी की इस रकम के बारे में कहा कि उनके कुछ मित्रो ने उन्हें लॉटरी की टिकट ख़रीदने में काफ़ी सहयोग किया था। कनन ने 22 फरवरी को लॉटरी का टिकट ख़रीदा था। अब वह उन्हीं दोस्तों के साथ लॉटरी में जीते गए पैसों को वितरीत करेंगे। कनन के दोस्त अबुल मजीद का कहना है कि उनके सारे दोस्त मिलकर कई सालों से लॉटरी का टिकट खरीद रहे हैं।
फरवरी 2022 में केरल की ही एक महिला ने अबू धाबी लॉटरी में 44.75 करोड़ रुपये जीते थे। इस महिला का नाम लीना जलाल बताया जाता है। इस महिला ने जीती हुई रकम को बांटने और कुछ पैसे दान करने का फैसला लिया था।