18 वर्ष देश की सेवा में देने के बाद लौटा घर, पत्नी ने किया ऐसा स्वागत छू जाएगा दिल
‘ये देश है वीर जवानों का अलबेलों का दीवानों का’ आपने देशभक्ति से जुड़े कई गाने और फिल्में देखी होगी लेकिन बहुत कम लोग ऐसे हैं, जिन्हें पूरी तरह से आर्मी जवानों की जिंदगी की हकीकत के बारे में सही-सही जानकारी होती है। सरहद पर मौसम की मार सहते हुए दुश्मनों से निपटना और कई तरह के हालातों से सामना करते हुए देश को गर्व से खड़े करने में सेना का बहुत बड़ा हाथ है। जवानों की वजह से ही हम अपने घर मे सकूं से सो पाते है।
आज हम आपको बताने जा रहे है एक ऐसे ही जवान के बारे मे जो देश की सेवा में लगातार 18 साल देने के बाद अपने घर लौटा तो उसकी पत्नी ने बहुत जोरदार एवं भव्य स्वागत किया।
आजकल दिल को छू जाने वाला एक ऐसा वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वाय*रल हो रहा है, जिसे देखने के बाद हर किसी की आंखें नम हो गई। वायरल वीडियो मध्य प्रदेश के ग्वालियर (Gwalior) का है, जहां एक फौजी की पत्नी ने फौजी पति का इतना शानदार स्वागत किया है कि उसका वीडियो वायरल होने के बाद हर कोई उनकी पत्नी के इस कदम की सराहना कर रहा है हर तरफ इस कदम की खूब प्रशंसा भी हो रही है। क्या है ग्वालियर के इस जवान की कहानी आइए हम आपको थोड़ा विस्तार से समझाते है।
रिटायरमेंट के बाद लौटे पति का शानदार स्वागत
रिटायर फौजी का नाम सोनू लाल गोस्वामी है, ये फौजी 18 साल देश की सेवा में समर्पित कर हाल ही में रिटायरमेंट के बाद अपने घर लौटे हैं। फौजी सोनू जब स्टेशन पर पहुंचे तो पत्नी आरती हाथ मे पूजा का थाल लिए वहां खड़ी थी। पूजा ने सोनू का स्वागत थाल के साथ तिलक लगाते हुए किया। इसके बाद पत्नी आरती रेलवे स्टेशन से लेकर घर तक हाथी पर बैठकर जुलूस के साथ उन्हें घर लेकर आईं।
इस अवसर पर आरती के फौजी पति ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि आज मुझे लग रहा है कि मैं दूसरी बार दूल्हा बन गया हूं। दूसरी तरफ उनकी पत्नी ने इस पल पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि आज से 14 साल पहले मेरे पति घोड़े पर बैठकर मुझे दुल्हन के रूप में लेने आए थे, वही जब वह देश की सेवा कर घर लौट रहे हैं तो मैं पति को हाथी पर बैठा कर घर ले जाऊंगी।
मन मोह लेने वाला था ये लम्हा
यह पूरा वाकया मध्य प्रदेश के ग्वालियर के भिंड जिले के एक छोटे से गांव का है, यहाँ के रहने वाले सोनू लाल गोस्वामी कड़ी मेहनत करने के बाद साल 2004 में भारतीय सेना में भर्ती हुए थे। एक फौजी सिपाही के तौर पर उन्होंने ऑपरेटर की पोस्ट से अपने आर्मी सफर की शुरुआत की थी। बीते 18 सालों तक सेना में सेवा देने के बाद 28 फरवरी को वह हवलदार की पोस्ट से रिटायर हुए। रिटायरमेंट के बाद जब वह अपनी पैतृक घर पर वापसी करने पहुंचे, तो उनकी पत्नी आरती ने ग्वालियर में उनके स्वागत के लिए बड़े जश्न की तैयारी की। इस नजारे को देखने के बाद लोग अंदर इस फौजी के लिए दुआ कर रहे थे। कई लोग ये लम्हा देखने के बाद नम आंखों से जय हिंद के नारे भी लगा रहे थे। ये लम्हा किसी भी भारतीय के आंखे नम कर देने वाला था।