18 जून को 100 वर्ष की हो जाएंगी प्रधानमंत्री मोदी जी की मां, जनदिवस व अवसर पर मोदी रहेंगे मां के पास

18 जून को 100 वर्ष की हो जाएंगी प्रधानमंत्री मोदी जी की मां, जनदिवस व अवसर पर मोदी रहेंगे मां के पास

पीएम नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन 18 जून को अपने जीवन के 100 वर्ष पूरे करने जा रही है। इस खास दिन प्रधानमंत्री मोदी भी अपनी मां के साथ रहेंगे। बताया जा रहा है कि मोदी लगभग 5 घण्टे के आसपास अपनी मां के साथ रहेंगे। इस खास मौके को यादगार बनाने के लिए वडनगर स्थित हाटकेश्वर मन्दिर में पूजा रखी गई है। इस पूजा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल रहेंगे। इस खास अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी की मां के स्वस्थ के लिए सुंदरकांड, शिव आराधना, और भजन कीर्तन का कार्यक्रम रखा गया है।

18 जून को 100 वर्ष की हो जाएंगी प्रधानमंत्री मोदी जी की मां, जनदिवस व अवसर पर मोदी रहेंगे मां के पास
18 जून को 100 वर्ष की हो जाएंगी प्रधानमंत्री मोदी जी की मां, जनदिवस व अवसर पर मोदी रहेंगे मां के पास

इस बीच प्रधानमंत्री मोदी पावागढ़ में मां काली के मंदिर में ध्वजारोहण भी करने वाले है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मोदी वडोदरा में जनसभा को भी सम्भावित करेंगे। मोदी तकरीबन तीन महीने पहले अपनी मां से मिले थे। गांधीनगर में मां हीराबेन से मोदी ने उनके ही आवास पे मुलाकात करी थी। ये मुलाकात भी 2 साल पहले हुई थी। व्यस्त शेड्यूल होने को वजह से प्रधानमंत्री मोदी को अपनी मां को पर्याप्त समय देने का भी समय नही मिल पाता।

18 जून को 100 वर्ष की हो जाएंगी प्रधानमंत्री मोदी जी की मां, जनदिवस व अवसर पर मोदी रहेंगे मां के पास
18 जून को 100 वर्ष की हो जाएंगी प्रधानमंत्री मोदी जी की मां, जनदिवस व अवसर पर मोदी रहेंगे मां के पास

बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री मोदी के दौरे को लेकर बीजेपी जोर शोर से तैयारी में जुटी है। पावागढ़ दौरे पर आकर प्रधानमंत्री मोदी मन्दिर तक पहुंचने वाली पहली लिफ्ट का भी मुहूर्त करेंगे। इसके बाद पीएम मोदी वडोदरा में 2 अलग अलग सम्मेलन को भी सम्बोधित करेंगे।

पीएम मोदी वडोदरा में पन्ना अध्यक्ष को सम्बोधित करेंगे। आजतक न्यूज़ की रिपोर्ट्स के मुताबिक इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी महिलाओं के एक कार्यक्रम को भी सम्बोधित करेंगे।इस दौरे पर प्रधानमंत्री मोदी गांधीनगर के सायसन पेट्रोल पम्प की 80 फिट सड़क को हीराबाई नाम दिया जाएगा यह फैसला गांधीनगर म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन ने लिया है।

About

Indian blogger

View all posts by →

Leave a Reply

Your email address will not be published.