उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से एक बहुत ही हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। एक बच्चे के माता-पिता ने यह दावा किया है कि उनके बच्चे के हाथ में यदि कोई भी फोन दे दिया जाए तो उस फोन का पूरा डाटा अचानक गायब हो जाता है। यह खबर काफी चौंकाने वाली है क्योंकि ऐसी अद्भुत शक्तियां इंसान के अंदर होना संभव नहीं है। हालांकि इस बात की पुष्टि करने से फिलहाल डॉक्टर ने मना कर दिया है परंतु बच्चे के माता-पिता का यह दावा काफी मजबूत है कि उनके बेटे के हाथ में यदि कोई भी मोबाइल लग जाए तो उसका डाटा रिसेट हो जाता है।
अलीगढ़ के जट्टारी में रहने वाले कपड़ा व्यापारी गौरव अग्रवाल ने यह जानकारी दी है। गौरव अग्रवाल के बेटे का नाम अस्तित्व है और वह नौवीं कक्षा में पढ़ता है। अस्तित्व की उम्र अभी केवल 14 वर्ष है।
14 वर्ष की आयु में ही अस्तित्व के साथ कुछ ऐसा हो रहा है जिसे सुनकर सभी लोग हैरान हो रहे हैं। दरअसल यह घटना बीते 2 मई की है। अस्तित्व के माता-पिता ने बताया कि बीते 2 मई से ही उनके घर में रखे हर मोबाइल का डाटा अचानक गायब हो रहा है। पहले उन्हें लगा कि शायद मोबाइल में कुछ गड़बड़ी होने के कारण ऐसा हो रहा होगा।
मोबाइल की गढ़बड़ी को जांच करवाने के लिए अस्तित्व के पिता गौरव अग्रवाल मोबाइल सर्विसिंग सेंटर के संपर्क में गए। वहां पर उन्होंने अपने फोन की जांच करवाई।
फोन को पूर्ण रूप से जांच करवाने के बाद फोन में किसी भी तरह की गड़बड़ी नहीं पाई गई जिसके बाद मोबाइल नेटवर्किंग कंपनी ने अपने हाथ खड़े कर लिए और मोबाइल से डाटा गायब होने की कोई और वजह उन्हें ढूंढने के लिए कहा। गौरव अग्रवाल के घर के मोबाइल फोन का डाटा बीते 12 मई को फिर गायब हो गया। इस बार गौरव अग्रवाल थोड़े हैरान परेशान हो गए।
इसके कुछ दिन बाद 22 अगस्त को गौरव अग्रवाल की पत्नी तनु अग्रवाल अपने बेटे अस्तित्व को लेकर रक्षाबंधन के समय अपने मायके गई हुई थी। अस्तित्व वहां पर भी अपने रिश्तेदारों के मोबाइल फोन से खेल रहा था। तभी अचानक वहां पर भी मोबाइल फोन का डाटा उड़ गया और सभी लोग हैरान रह गए।
उस समय अस्तित्व के परिवार वालों ने इस बात को नोटिस किया कि अस्तित्व के हाथ में लगते ही किसी भी मोबाइल फोन का डाटा गायब हो रहा है। अस्तित्व के परिजन इस बार काफी हैरान हो गए और उसे डॉक्टर के पास चेक करवाने के लिए ले गए।
डॉक्टर ने भी अस्तित्व की पूरी बॉडी की जांच करने के बाद उसे नॉर्मल पाया। डॉक्टर ने बताया कि ऐसा कोई केस इसके पहले सामने नहीं आया है इसलिए यह नहीं कहा जा सकता कि अस्तित्व के हाथ में मोबाइल आने से वह रिसेट हो रहा है। इसके बाद अस्तित्व की फॉरेंसिक जांच करवाने के लिए भी अस्तित्व के पिता से कहा गया। अस्तित्व के पिता गौरव अग्रवाल ने अस्तित्व की फॉरेंसिक जांच करवाई जिसकी रिपोर्ट अभी आनी बाकी है। एक अन्य डॉक्टर ने इस घटना पर कहा कि यह मामला वैज्ञानिक दृष्टिकोण से अविश्वसनीय है परंतु ऐसे होने की संभावना को नकारा नहीं जा सकता।