बॉलीवुड एक ऐसी इंडस्ट्री है जहां पर हर दिन कोई ना कोई ऐसी चटपटी खबर निकलती ही रहती है जिसे लोग सुनना काफी पसंद करते हैं। इन चटपटी खबरों का मजा लेते हुए लोग अपने सुबह की चाय पीना पसंद करते हैं। बॉलीवुड के कई सारे अभिनेता और अभिनेत्रियां ऐसी है जिन की पर्सनल लाइफ उनके प्रोफेशनल लाइफ में काफी ज्यादा इंटरफेयर कर देती है जिसके कारण उन्हें कई सारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
ऐसा ही कुछ हुआ है बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री करीना कपूर के साथ। करीना कपूर को एक फिल्म के लिए काफी परेशानी झेलनी पड़ी थी। आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला।
करीना को हटाकर कंगना को दे दिया गया रोल
दोस्तों बता दें कि कोई भी फिल्म डायरेक्टर या निर्माता चाहता है कि उसकी फिल्म में ऐसे कलाकार शामिल हो जिनकी वजह से उसकी फिल्म सुपर डुपर हिट हो जाए। इसके लिए वह डायरेक्टर ऐसे अभिनेताओं का चयन करता है जिनके पर्सनल लाइफ के ऊपर कोई दाग ना हो या फिर पब्लिक लाइफ में उनकी काफी अच्छी इमेज हो।
इसी प्रकार करीना कपूर को भी एक फिल्म में सीता का रोल ऑफर किया गया था। इस रोल को निभाने के लिए करीना कपूर ने लगभग 12 करोड रुपए की मांग की थी। लेकिन अचानक कुछ ऐसा हुआ कि जिसके बाद डायरेक्टर को इस फिल्म से करीना कपूर को हटाकर उनका रोल कंगना राणावत को देना पड़ा।
यह थी असली वजह
आखिर ऐसा क्यों हुआ? क्या करीना कपूर का डायरेक्टर के साथ कोई विवाद हो गया था? या फिर करीना कपूर का चेहरा आप लोगों को पसंद नहीं आ रहा? तो आपको बता दें दोस्तों की कोई भी डायरेक्टर सोशल मीडिया और अन्य मीडिया सोर्सेस के माध्यम से किसी भी कलाकार की इमेज को परखने का भी काम करता है। यही काम किया गया करीना कपूर के बारे में भी। सोशल मीडिया पर भी से कई दिन से करीना कपूर के खिलाफ लोगों के मन में काफी आक्रोश दिखाई दे रहा है। लोगों के मन में करीना के प्रति आक्रोश है एक तो उनकी शादी के प्रति और दूसरा उनके बच्चों के नाम के प्रति।
करीना कपूर ने अपने बच्चों के नाम मुगल आक्रमणकारियों के नाम पर रख दिए यही कारण रहा कि देश में ज्यादातर लोगों को उनका यह रूप पसंद नहीं आया और सोशल मीडिया पर वह काफी ट्रोल होने लगी।
लोगों ने सजेस्ट किया था कंगना का नाम
सोशल मीडिया पर लोगों के मन में करीना के प्रति आक्रोश देखते हुए डायरेक्टर ने तुरंत अपना फैसला बदला और यह रोल कंगना रनौत को ऑफर कर दिया। इस रोल को निभाने के लिए कंगना रनौत ने ₹32 करोड़ फीस ली है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंगना राणावत का नाम भी लोगों के सजेशन पर ही चुना गया। अब देखना यह होगा कि यह फिल्म आने वाले समय में कितना कमाल कर पाती है।