Amazon Great Indian Sale

10 साल तक अपनी प्रेमिका को अपने घर में बनाकर रखा बंधक, घर वालों को खबर तक नहीं, गेट पर लगा रखा था इलेक्ट्रिक करंट

अक्सर हमने प्रेम करने वालों के प्रेम की अनोखी मिसाल सुनी है। आए दिन हम खबरों में प्रेमी जोड़ों के द्वारा किए गए अजीबोगरीब हरकतों के बारे में सुनते रहते हैं। कुछ प्रेमी जोड़े अपने प्यार को बचाने के लिए किसी भी हद को पार करने से भी बाज नहीं आते। कुछ लोग तो प्यार में इतने गुम हो जाते हैं कि वह अपनी जान की बाजी लगा देने से भी बाज नहीं आती।

10 साल तक अपनी प्रेमिका को अपने घर में बनाकर रखा बंधक, घर वालों को खबर तक नहीं, गेट पर लगा रखा था इलेक्ट्रिक करंट
10 साल तक अपनी प्रेमिका को अपने घर में बनाकर रखा बंधक, घर वालों को खबर तक नहीं, गेट पर लगा रखा था इलेक्ट्रिक करंट

अपने प्यार को बचाने के लिए कोई किस हद तक जा सकता है इसकी हम कल्पना भी नहीं कर सकते। ऐसी ही एक कल्पना के बाहर हुई घटना इस लेख में हम आपको बताने जा रहे हैं जहां पर एक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका को बचाए रखने के लिए करीब 10 वर्षों तक उसे अपने ही घर में छुपा कर रखा।

 

केरल के रहने वाले रहमान और साजिदा ने अपने प्यार को बचाने के लिए कुछ ऐसा कर दिखाया जिसे सुनकर आपको बिल्कुल यकीन ही नहीं होगा। रहमान और साजिदा एक दूसरे से बहुत प्यार करते थे। परंतु उन दोनों के परिवार वालों को इनका प्यार मंजूर नहीं था। तब एक दिन अचानक साजिदा को रहमान उसके घर से उठा ले गया।

रहमान साजिदा को अपने घर लेकर गया और उसे एक कमरे में छुपा दिया। साजिदा और रहमान के घर की दूरी केवल 500 मीटर ही है। साजिदा रहमान के घर में रह रही है इस बात की भनक खुद रहमान के परिवार को भी पता नहीं चली थी। इसके बाद साजिदा के परिवार वालों ने उसे ढूंढने का काफी प्रयास किया परंतु वह कहीं नहीं मिली।

रहमान ने साजिदा को अपने ही घर में एक गुप्त कमरे में छुपा कर रखा था। रहमान पेशे से इलेक्ट्रीशियन है और उसने अपनी टेक्निक का प्रयोग करके उस कमरे के दरवाजे पर इलेक्ट्रिक करंट छोड़ रखा था जिससे रहमान के घर वाले यदि उस गेट को खोलना चाहे तो उन्हें करंट लग जाता था। रहमान के घर वालों ने बताया कि पिछले कई वर्षों से रहमान के आचरण में काफी बदलाव देखने को मिला है।

10 साल तक अपनी प्रेमिका को अपने घर में बनाकर रखा बंधक, घर वालों को खबर तक नहीं, गेट पर लगा रखा था इलेक्ट्रिक करंट
10 साल तक अपनी प्रेमिका को अपने घर में बनाकर रखा बंधक, घर वालों को खबर तक नहीं, गेट पर लगा रखा था इलेक्ट्रिक करंट

रहमान के घर वालों ने बताया कि वह अचानक से बहुत अधिक भोजन करने लगा था। दरअसल इसके पीछे की गुप्त वजह यह थी कि रहमान अपने कमरे में जाकर साजिदा को भी वह भोजन कर आता था।

यदि साजिदा को शौच या स्नान के लिए जाना होता तो वह केवल रात में ही अपने कमरे से बाहर निकलती जब घर के बाकी सभी लोग सो जाते थे। रहमान ने साजिदा के लिए उसी कमरे में एक टीवी भी लगा रखा था परंतु साजिदा हेडफोन लगाकर ही टीवी देखती थी ताकि टीवी की आवाज से बाकी किसी को पता ना चल जाए।

रहमान और साजिदा का यह खेल करीब 10 वर्षों तक चलता रहा यह काफी हैरान कर देने वाली बात है। 10 वर्षों तक एक कमरे के अंदर बंद रहकर साजिदा आखिर अपने प्यार के लिए कैसे रह पाई। आखिरकार दोनों के द्वारा खेला जा रहा यह खेल खत्म हुआ और उनका भांडा फूट गया।

रहमान ने यह पूरी दास्तान पुलिस के सामने बताएं क्योंकि केरल की महिला आयोग ने रहमान के खिलाफ केस दर्ज करा दिया था। दरअसल इस घटना का खुलासा होने के बाद केरल की महिला आयोग ने साजिदा को 10 वर्षों तक बंधक बनाए बुक रखने के जुर्म में रहमान के ऊपर केस कर दिया जिसके बाद ही रहमान ने यह पूरी घटनाक्रम पुलिस के सामने बताइए।

हालांकि बाद में एक स्थानीय सब रजिस्ट्रार में दोनों की शादी करवा दी गई। शादी के समय रहमान और साजिदा दोनों बहुत खुश नजर आ रहे थे। वही साजिदा के घरवालों को साजिदा के मिलने की खुशी तो थी और हैरानी भी थी। साजिदा के घरवालों ने बताया कि उन्होंने तो साजिदा के वापस मिलने की उम्मीद ही छोड़ दी थी। इस घटनाक्रम के उजागर होने के बाद रहमान के घर वाले भी काफी आश्चर्यचकित है।

Leave a Comment

Verified by MonsterInsights