हॉस्पिटल में भर्ती कपिल शर्मा ने पत्नी को पहचानने से किया इनकार, कहा ये बहन जी कौन? जानिए पूरा मामला
द कपिल शर्मा शो की रिलीज तारीख की घोषणा चुकी है शो 10 सितम्बर से हर शनिवार व रविवार रात्रि 9:30 बजे से प्रसारण होगा। एक मजेदार प्रोमो सामने आ रहा है। कॉमेडी शो की वापसी से जहां फैन्स की खुशी का कोई ठिकाना नही है वही सेलेब्स भी खुशी के मारे फुले नही समा रहे है। आपको बता दे कि इस शो में सृष्टि रोड़े की वापसी हुई है।
कपिल शर्मा की बात करे तो, वो जो भी करते हैं फैंस उसको काफी पसंद करते है। कपिल शर्मा को कॉमेडी किंग माना जाता है। सेंस ऑफ ह्यूमर और कॉमेडी में उनका कोई सानी नही है। यही वजह है कि कई दिनों से फैंस को उनके शो का बेसब्री से इंतजार था। अब वो घड़ी आ गई है जब फैंस का ये इंतजार कुछ दिनों बाद खत्म होने वाला है। बस कुछ दिन और फिर कपिल शर्मा शो की टीवी पर धमाकेदार वापसी होगी।
द कपिल शर्मा शो की रिलीज डेट अनाउंस हो गई है इस शो को हर शनिवार और रविवार को रात्रि 9:30 बजे टेलीकास्ट किया जाएगा। कॉमेडी शो की रिलीज डेट अनाउंस होने के साथ ही एक मजेदार प्रोमो शेयर किया गया है। इसे देखने के बाद आपकी हंसी नही रुकेगी।
इस प्रोमो की खास बात क्या है? जिसे देखने के बाद फैंस ये शो देखने के लिए बेताब दिखाई दे रहे है आईये आपको बताते है।
प्रोमो में कपिल शर्मा हॉस्पिटल में बेड पर लेटे हुए है। उनके सिर पर पट्टी बंधी हुई है प्रोमो देखते हुए शुरू में ऐसा लगता है मानो कपिल शर्मा बेहोश होते है और उनके शो का पूरा गैंग उनके होश में आने का इंतजार कर रहे है। पूरा गैंग हॉस्पिटल में मौजूद है और कपिल शर्मा के इर्द गिर्द खड़ा है। पूरा गैंग उनके होश में आने का इंतजार करते हुए दिखाई दे रहे है।
लेकिन असली मज़ा तब आता है जब कपिल शर्मा होश में आते है और सबको देखते हुए पहचानने की कोशिश कर रहे है।
वो सबको पहचान लेते है लेकिन अपनी पत्नी(शो की पत्नी) सुमोना चक्रवर्ती को पहचानने से इंकार कर देते है बोलते है ये बहनजी कौन है तब सभी उन्हें बताते है कि ये उनकी पत्नी है। तभी कहानी में कपिल की डार्लिंग गजल (सृष्टि रोड़े) की एंट्री होती है गजल को देखते ही कपिल बेड से उठकर गजल के पास दौड़ते हुए जाते है और उसे गले लगाते है ये देखकर शो की गेस्ट अर्चना पूरण सिंह आकर कपिल की क्लास लगाती है।सोशल मीडिया पर इस प्रोमो को काफी पसंद किया जा रहा है।