‘हर हर शंभू’ की गायिका अभिलिप्सा ने कराटे जीता स्वर्ण पदक, 8 विभिन्न भाषाओं में गा सकती है गाना

‘हर हर शंभू’ की गायिका अभिलिप्सा ने कराटे जीता स्वर्ण पदक, 8 विभिन्न भाषाओं में गा सकती है गाना.

अभिलिप्सा पांडा के गाने हर हर शंभू को गाकर ही फरमानी नाज आजकल सुर्खियां बटोर रही है।
लेकिन क्या आपको मालूम है? कि हर हर शंभू की वास्तविक सिंगर अभिलिप्सा पांडा बचपन से ही सिंगिंग की ट्रेनिंग ले रही है।

'हर हर शंभू' की गायिका अभिलिप्सा ने कराटे जीता स्वर्ण पदक, 8 विभिन्न भाषाओं में गा सकती है गाना
‘हर हर शंभू’ की गायिका अभिलिप्सा ने कराटे जीता स्वर्ण पदक, 8 विभिन्न भाषाओं में गा सकती है गाना

जहां लोग सावन के महीने में भोले बाबा की भक्ति में डूबे है वही फरमानी नाज शिव भजन गाकर विवादों में घिर गई है। मुस्लिन धर्म गुरुओ ने फ़रमानी नाज के भजनों पर नाराजगी जाहिर की है। इन दिनों सोशल मीडिया पर फरमानी नाज को लेकर हर तरफ चर्चा बनी हुई है। लेकिन क्या आप ये जानते है कि हर हर शंभू की ओरिजिनल सिंगर अभिलिप्सा पांडा है। अभिलिप्सा पांडा टैलेंट का खजाना है आईये आपको इस रिपोर्ट के जरिये बताते है अभिलिप्सा पांडा की काबिलियत को…

बचपन से गाना गाने की प्रैक्टिस कर रही है अभिलिप्सा पांडा

'हर हर शंभू' की गायिका अभिलिप्सा ने कराटे जीता स्वर्ण पदक, 8 विभिन्न भाषाओं में गा सकती है गाना
‘हर हर शंभू’ की गायिका अभिलिप्सा ने कराटे जीता स्वर्ण पदक, 8 विभिन्न भाषाओं में गा सकती है गाना

हर हर शंभू के ओरिजनल वर्जन को अभिलिप्सा पांडा ने ही गाया है और इस गीत को गाने में उनकी मदद की जीतू शर्मा ने। करीब 2 महीने पहले ही ये गाना रिलीज हुआ था। गाने पर लाखों व्यूज आ चुके है और लगातार व्यूज की संख्या प्रतिदिन बढ़ रही है। अभिलिप्सा के इस गाने को गाकर ही फरमानी नाज सुर्खियां बटोर रही है।
हर हर शंभू की ओरिजिनल सिंगर अभिलिप्सा पांडा बचपन से सिंगिंग की ट्रेनिंग ले रही है।

अभिलिप्सा पांडा से हुई बातचीत में उन्होंने कहा है कि संगीत और कला उन्हें विरासत में मिली है। मेरे पैरेंट्स और ग्रैंड पेरेंट्स दोनो ही इस कला से जुड़े है। मेरे दादा जी वेस्टर्न ओडिशा के प्रसिद्ध कलाकार रह चुके है। मेरी माँ भी हिंदुस्तानी क्लासिकल वोकल और ओडिशा डांस में माहिर है। मेरे पिताजी भी इस कला से काफी अरसे से जुड़े हुए है। इसलिए मुझे ये कला विरासत में मिली है।

'हर हर शंभू' की गायिका अभिलिप्सा ने कराटे जीता स्वर्ण पदक, 8 विभिन्न भाषाओं में गा सकती है गाना
‘हर हर शंभू’ की गायिका अभिलिप्सा ने कराटे जीता स्वर्ण पदक, 8 विभिन्न भाषाओं में गा सकती है गाना

अपने सिंगिंग करियर के बारे में बात करते हुए अभिलिप्सा ने बताया कि मेरी नानी से मेरी संगीत की शुरुआत हुई थी। वो पहले मुझे मंत्र गाना सिखाती थी और जब मैं मन्त्रो को सुर में गाने लगी तो मेरे परिवार वालो को पता चला कि मुझेमे थोड़ी बहुत कला है। इस तरह मेरे सिंगिंग की शुरुआत हुई।

उन्होंने बताया कि वो 8 भाषाओं में गाना गा सकती है। म्यूजिक के बारे में बात करते हुए पांडा ने कहा कि वह म्यूजिक को अपनी जिंदगी का वक अहम हिस्सा मानती है। पांडा ने कहा कि जो बातें वो सामने नही कह सकती उन्हें वो म्यूजिक के जरिये कहने की कोशिस करती है।

About

Indian blogger

View all posts by →

Leave a Reply

Your email address will not be published.