स्कूटी पर बैठ गई अनगिनत सवारी, 99 प्रतिशत लोगो ने सवारी की संख्या बताई गलत

स्कूटी पर बैठ गई अनगिनत सवारी, 99 प्रतिशत लोगो ने सवारी की संख्या बताई गलत

आजकल सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायर*ल हो रहा है। इस वीडियो में सवारियो को संख्या पता लगाने में आपका दिमाग चकरा जाएगा। लोग स्कूटी चलाने वाले शख्स को हवाई जहाज का ड्राइवर बता रहे है।

स्कूटी पर बैठ गई अनगिनत सवारी, 99 प्रतिशत लोगो ने सवारी की संख्या बताई गलत
स्कूटी पर बैठ गई अनगिनत सवारी, 99 प्रतिशत लोगो ने सवारी की संख्या बताई गलत

आप सबको ये ज्ञात ही होगा कि यातायात नियम के अनुसार, बाइक या स्कूटी पर 2 से ज्यादा सवारी नही बैठ सकती है। इसके अलावा नियम ये भी कहता है कि, दोनो को हैलमेट पहनना भी अनिवार्य है। लेकिन हमारे भारत मे लोग इस यातयात नियम के विरुद्ध ड्राइविंग करते है। 50 प्रतिशत से ज्यादा भारतीय लोग हेलमेट नही पहनते और आये दिन इसी चूक की वजह से पूरे भारत मे हजारों एक्सीडेंट होते हैं। हमारे देश मे यातायात नियमों की धज्जियां खुलेआम उड़ाई जाती है।

स्कूटी पर है अंधाधुंध लोग सवार

स्कूटी पर बैठ गई अनगिनत सवारी, 99 प्रतिशत लोगो ने सवारी की संख्या बताई गलत
स्कूटी पर बैठ गई अनगिनत सवारी, 99 प्रतिशत लोगो ने सवारी की संख्या बताई गलत

आजकल सोशल मिडीया और इंटरनेट पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। दरअसल ये वीडियो एक स्कूटी का है जिसपे अनगिनत लोग सवार है। 99 प्रतिशत इन सवारियों को गिनने में भी असमर्थ है। जो शख्स ये स्कूटी चला रहा है उसे सोशल मीडिया यूजर हैवी ड्राइवर और हवाई जहाज का पायलट बता रहे है। इस बीच इस वीडियो में देखा जा रहा है कि ये स्कूटी चलाने वाला शख्स इस स्कूटी को 80 किलोमीटर प्रति गण्टे की रफ्तार से चला रहा है।

स्कूटी में आप देख रहे होंगे कि इस स्कूटी पर आपको आधा दर्जन से ज्यादा लोग दिखाई दे रहे होंगे। कई लोग इस स्कूटी पर बैठे सवारियों की संख्या नही बता पा रहे है।

बैलेंस बिगड़ते ही हो सकती थी घटना

इस वीडियो में आप देख सकते है कि स्कूटी चलाने वाला शख्स भीड़भाड़ वाली सड़क पर फर्राटेदार स्कूटी दौड़ा रहा है। इस स्कूटी पर कई बच्चे सवार है। स्कूटी पर बैठे बच्चो को ये सख्श स्कूल छोड़ने जा रहा है। इस स्कूटी पर जितने बच्चे आपको दिखाई दे रहे है। उतने ही बैग इस सख्श ने स्कूटी पर आगे पीछे लादे हुए है। कुछ यूजर ये वीडियो देखने के बाद कह रहे है इतना भी रिस्क लेने की क्या जरूरत थी। कम से कम बच्चों के बारे में तो सोच लिया होता। वही कुछ यूजर ये कमेंट कर रहे है कि। अगर थोड़ा भी बैलेंस डगमगा जाता तो बड़ा हादसा हो सकता था।

Leave a Comment

Verified by MonsterInsights