साढ़े 3 फुट के इब्राहिम को आखिर मिल गई दुल्हन, जाने कौन है इब्राहिम की दुल्हन
हापुड़ रहने वाले इब्राहिम की हाइट करीब 3 फिट है। ऐसे में घरवाले कई सालों से इमरान के ही कद काठी की दुल्हन खोज रहे थे। इमरान का कद इतना छोटा होने की वजह से घरवालो को दुल्हन ढूंढने में बहुत परेशानी हो रही थी। कई सालों से चला आ रहा ये लम्बा इंतजार आखिर अब खत्म हो गया है । इब्राहिम को अब दुल्हन मिल गई।
हापुड़ के रहने वाले इब्राहिम की शनिवार को शादी हुई। इब्राहिम की शादी होने साथ ही मीडिया में ये खबर वायरल हो गई। और इब्राहिम की शादी पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बम गई।
इब्राहिम को मिली उसी के कद काठी को दुल्हन
मेरठ के रहने वाले कंकरखेड़ा की रहने वाली इमरान की हाइट भी तकरीबन साढ़े तीन फीट है। कुछ महीनों पहले ही हापुड़ के इब्राहिम का रिश्ता मेरठ क्षेत्र की कंकरखेड़ा की इमराना से हुआ था।
घरवालों के अनुसार इब्राहिम की उम्र 38 साल है और इमराना की उम्र 36 साल है।
बचपन से दोनो शारारिक कमी के कारण बढ़ न सके जिसकी वजह से दोनो की हाइट थम सी गई और वो बढ़ न सके। इब्राहिम कई सालों से शादी के सपने सजा रहे थे। और दिन रात सोचते रहते थे कि आखिर मुझे कब दुल्हन मिलेगी? इब्राहिम ने बताया कि उनके साथ के सभी दोस्तो की शादी हो चुकी है ऐसे में उनके दोस्त भी कई बार मजाक मजाक में उनको बोलते रहते थे कि इब्राहिम भाई शादी के लड्डू कब खिलाओगे तुम?।कई बार तो इब्राहिम का मन भी ये सोचकर काफी परेशान होता था। इस बीच इब्राहिम के घर वाले भी कई सालों से दुल्हन ढूंढने के लिए इधर उधर तलाश में थे। लेकिन इतनी कम हाइट होने की वजह से इब्राहिम की शादी की बात नही बन रही थी।
कहते है शादी की जोड़ी ऊपर वाला वही से बना के भेजता है शायद इसी वजह से इब्राहिम की किस्मत में दुल्हन के रूप में इमराना लिखी थी।
कहते है समय से पहले और भाग्य से अधिक कभी नही मिलता। इसी वजह से इब्राहिम को दुल्हन मिलने में देरी हुई। दूसरी तरफ़ इमराना के घरवाले भी कई सालों से उसके लिए दूल्हा खोज रहे थे उनके घरवालों के साथ भी ये समस्या थी जो इब्राहिम के साथ थी। उनके घरवालों को भी इमराना की कद काठी से मिलता जुलता दूल्हा नही मिल रहा था।