Amazon Great Indian Sale

ससुराल में शौचालय न होने की वजह से दुल्हन लौटी अपने मायके

ससुराल में शौचालय न होने की वजह से दुल्हन लौटी अपने मायके

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में एक नवविवाहिता ने इस वजह से ससुराल छोड़ दिया क्योंकि वहाँ शौचालय नही था। बताया जा रहा है कि, ससुराल वाले गरीब परिवार से है जो एक ही कमरे में अपना गुजर बसर करते है।

ससुराल में शौचालय न होने की वजह से दुल्हन लौटी अपने मायके
ससुराल में शौचालय न होने की वजह से दुल्हन लौटी अपने मायके

अलीगढ़(उत्तर प्रदेश) :- कुछ दिनों पहले उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में एक दुल्हन ने इस वजह से ससुराल छोड़ दिया और अपने मायके आगई क्योंकि, ससुराल में शौचालय नही था। गौरतलब है कि ससुराल वाले बेहद गरीब परिवार से है और एक ही कमरे में अपना जीवन व्यतीत कर रहे है। नवविवाहिता ने बताया है कि वो अपने मायके में कभी खुले में शोच करने नही गई। उसे नही पता था कि उसके ससुराल मे शौचालय नही है।
नवविवाहिता ने अपने मायके जाते हुए कहा है कि, ‘जब आप लोग शोचालय बनवा ले तो उसे मायके लेने अजाना’।

ये मामला अलीगढ़ के खैर क्षेत्रान्तर्गत के थाना टप्पल इलाके का है यहाँ गज्जो और उसका बेटा मजदूरी करके अपना पालन पोषण करते है।
जानकारी के अनुसार, गज्जो की पत्नी की कुछ दिन पहले ही किसी बीमारी के कारण मृत्यु हो गई थी ।

2 वक्त की रोटी बनाने के लिए गज्जो ने अपने बेटे की शादी करने का फैसला कीया ।
जिसके बाद गज्जो ने अपने बेटे की शादी प्रयागराज के गांव तकीपुर निवासी खुशि के साथ करदी।

अनपढ़ होने की वजह से नही मिल पाया सरकारी लाभ

ससुराल में शौचालय न होने की वजह से दुल्हन लौटी अपने मायके
ससुराल में शौचालय न होने की वजह से दुल्हन लौटी अपने मायके

गज्जो के बेटे कमल की शादी हो जाने के बाद खुशि कुछ दिन तो ससुराल में रही। लेकिन, हर दिन की परेशानी से तंग आकर वह वहां ज्यादा दिन रह न सकी। गज्जो और उसके पुत्र का कहना है कि वह दोनो अशिक्षित है उन्हें किसी भी सरकारी सुविधा का कोई ज्ञान नही है जिस वजह से उनको किसी भी सरकारी सुविधा से अंजान रहना पड़ रहा है। अशिक्षित होने की वजह से दोनो को आज तक आधार कार्ड भी नही मिल पाया हैं।

ससुराल में शौचालय न होने की वजह से दुल्हन लौटी अपने मायके
ससुराल में शौचालय न होने की वजह से दुल्हन लौटी अपने मायके

शोचालय बनाने का काम हुआ शुरू

इस घर के आसपास के लोगो ने बताया है कि ये परिवार बेहद गरीब है। कमल की पत्नी के घर छोड़ने की जानकारी मिलने के बाद एक समाज सेविका ने उनके घर मे शौचालय बनाने का काम प्रारंभ कर दिया है। समाज सेविका का कहना है कि, कुछ दिनों बाद शौचालय बनकर तैयार हो जाएगा। कमल को भी अब उम्मीद है कि उसकी पत्नी अब ससुराल लौट आएगी।

Leave a Comment

Verified by MonsterInsights