समान की तरह बाइक को अपने सर पर लादकर बस की छत पर चढ़ा रहा था ये युवक, लोग बोले बाहुबली

समान की तरह बाइक को अपने सर पर लादकर बस की छत पर चढ़ा रहा था ये युवक, लोग बोले बाहुबली

हर दिन सोशल मीडिया पर नए-नए वीडियो वायर*ल होते रहते है। लेकिन आज हम आपको जिस वीडियो के बारे में बताने जा रहे है उसे देखकर आप चकित रह जाएंगे। इस वीडियो में एक शख्स अपने सर पर बाइक रखकर बस की छतपर चढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है। इसमे हैरान करने वाली बात ये है कि ये शख्स इस बाइक को सर पर बाइक रखकर ऐसे चढ़ रहा है जैसे कोई बैग लेकर चढ़ता है। इस वीडियो में ये सख्श कतई भी ये महसुस नही कर रहा है कि उसके सर पर को वजनदार चीज़ है। सामान्य रूप से एक बाइक में 100 किलो से ज्यादा वजन होता है। बाइक को सर पर उठाना हर एक इंसान के बसकी बात नही होती। इस वीडियो में सोशल मीडिया पर यूजर्स इस युवक को बाहुबली का दर्जा दे रहे है। सोशल मीडिया के यूज़र्स इस वीडियो को देखने के बाद लोग हैरत में है।

सिर पर बाइक को रख कर बस पर चढ़ा रहा है ये शख्स, लोगों ने कहा- बाहुबली फेल है
सिर पर बाइक को रख कर बस पर चढ़ा रहा है ये शख्स, लोगों ने कहा- बाहुबली फेल है

इस हैरान कर देने वाले वीडियो को आईपीएस अधिकारी रुपिन शर्मा ने ट्विटर पर शेयर किया है. हालांकि, ये वीडियो पुराना बताया जा रहा है,बावजूद इसके भी इस वीडियो को जमकर शेयर किया जा रहा है. आईपीएस विपिन शर्मा ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन दिया है- वाह क्या बैलेंस है. इस वीडियो को कई लोगों ने शेयर किया है.

सिर पर बाइक को रख कर बस पर चढ़ा रहा है ये शख्स, लोगों ने कहा- बाहुबली फेल है
सिर पर बाइक को रख कर बस पर चढ़ा रहा है ये शख्स, लोगों ने कहा- बाहुबली फेल है

लोग इस शख्स के गजब संतुलन को देखकर हैरान है. किसी भी इंसान के लिए इतनी वजनदार बाइक को सर पर रखकर इतनी आसानी से ऊपर की ओर चढ़ना बहुत मुश्किल होता है. लेकिन ये शख्स तो बिना किसी रिएक्ट के बाइक को लेकर ऊपर चढ़ गया. देखकर ऐसा लग रहा है कि बाइक में ज़रा भी वजन है ही नहीं, लेकिन आप भी जानते हैं कि बाइक कितनी वजनी होती है. इस वीडियो को अबतक बहुत लोग देख चुके हैं. लोग वीडियो पर कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- ये हिंजुस्तानी मेहनत वाले हैं. एक अन्य यूजर ने इस शख्स को असली बाहुबली बताया है।

Leave a Comment

Verified by MonsterInsights