Amazon Great Indian Sale

सना खान से प्रेरित होकर, एक और अभिनेत्री ने छोड़ा बॉलीवुड पहना हिजाब

सना खान से प्रेरित होकर, एक और अभिनेत्री ने छोड़ा बॉलीवुड पहना हिजाब

सना खान से प्रेरित होकर, एक और अभिनेत्री ने छोड़ा बॉलीवुड पहना हिजाब
सना खान से प्रेरित होकर, एक और अभिनेत्री ने छोड़ा बॉलीवुड पहना हिजाब

आजकल, हिजाब का मामला जोरो शोरो पर है। कुछ लोग इस मामले को लेकर, हिजाब को मुस्लिम महिलाओं का हक मानते है तो कुछ लोगो का इस पर कहना है कि, हिजाब महिलाओं के लिये किसी कैद से कम नही है।

आजकल एक एक्टर्स का मामला सोशल मिडीया पर वा*यरल हो रहा है।।

मामला बिगबॉस 11 की कंटेस्टेंट रही महजबी सिद्दीकी से जुड़ा है। बिगबॉस 11 की कंटेस्टेंट रह चुकी महजबी सिद्दीकी ने फील्ड इंडस्ट्री की राह छोड़ कर दिन की दुनियां मे जाने का फैसला किया हैं।

सना खान से प्रेरित होकर, एक और अभिनेत्री ने छोड़ा बॉलीवुड पहना हिजाब
सना खान से प्रेरित होकर, एक और अभिनेत्री ने छोड़ा बॉलीवुड पहना हिजाब

एक्ट्रेस ने हिंदी में पोस्ट लिख कर इंस्टाग्राम पर शेयर किया जिसमें लिखा था, ‘मैं इसे इसीलिए लिख रही हूं क्योंकि मैं 2 साल से बहुत परेशान थी। मुझे समझ नहीं आ रहा था कि ऐसा क्या करूं जिससे मुझे सुकून मिले। जब कोई व्यक्ति गुनाह करता है, तो गुनाह की लज्जत (guilt) कुछ ही समय में खत्म हो जाती है, लेकिन उसका गुनाह कयामत तक रहता हैं।’

उन्होंने आगे कहा, “मैंने महसूस किया कि मैं अपनी असल जिंदगी को भूलकर दुनिया की दिखावे वाली जिंदगी जी रही थी। अल्लाह की नफ़रमानी करके इंसानों को कभी आराम नहीं मिल सकता। आप चाहे लोगों को खुश करने के लिए कितना अच्छा कर लो और चाहा कितना भी वक्त दे दो, लोग आपकी कभी कद्र नहीं करेंगे।

सना खान से प्रेरित होकर, एक और अभिनेत्री ने छोड़ा बॉलीवुड पहना हिजाब
सना खान से प्रेरित होकर, एक और अभिनेत्री ने छोड़ा बॉलीवुड पहना हिजाब

इससे बेहतर है कि आप अपना वक्त अल्लाह को खुश (राज़ी) करने में लगाएं। इससे मेरी और आपकी जिंदगी का अंजाम बेहतर हो जाए।”सना खान ने उन्हें कैसे प्रेरित किया, इस बारे में बात करते हुए, महजबी ने लिखा, ‘मैं सना खान बहन को 1 साल से फॉलो कर रही थी। मुझे उनको बातें बहुत अच्छी लगती थीं। उन्हें देख मेरे अंदर बयान सुनने का शौक जागा।”

 

जायरा और सना के बाद ‘बिग बॉस’ कंटेस्टेंट महजबी सिद्दीकी ने ग्लैमर जगत से ली विदा
जायरा वसीम और सना खान के बाद अब एक और सेलिब्रिटी ने शोबिज छोड़ दिया है। ‘बिग बॉस 11’ फेम महजबी सिद्दीकी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा कि वह ‘हमेशा हिजाब पहनेंगी’ और अल्लाह से दुआ करेंगी। एक लंबी पोस्ट में महजबी ने खुलासा किया कि वह पिछले दो सालों से बेचैन महसूस कर रही थीं और कुछ ऐसा करना चाहती थीं जिससे उन्हें थोड़ी शांति मिले।

सना खान से प्रेरित होकर, एक और अभिनेत्री ने छोड़ा बॉलीवुड पहना हिजाब
सना खान से प्रेरित होकर, एक और अभिनेत्री ने छोड़ा बॉलीवुड पहना हिजाब

मजहबी ने हिंदी में पोस्ट लिख कर इंस्टाग्राम पर शेयर किया जिसमें लिखा था, ‘मैं इसे इसीलिए लिख रही हूं क्योंकि मैं 2 साल से बहुत परेशान थी। मुझे समझ नहीं आ रहा था कि ऐसा क्या करूं जिससे मुझे सुकून मिले। जब कोई व्यक्ति गुनाह करता है, तो गुनाह की लज्जत (guilt) कुछ ही समय में खत्म हो जाती है, लेकिन उसका गुनाह कयामत तक रहता हैं।’

उन्होंने आगे कहा, “मैंने महसूस किया कि मैं अपनी असल जिंदगी को भूलकर दुनिया की दिखावे वाली जिंदगी जी रही थी। अल्लाह की नफ़रमानी करके इंसानों को कभी आराम नहीं मिल सकता। आप चाहे लोगों को खुश करने के लिए कितना अच्छा कर लो और चाहा कितना भी वक्त दे दो, लोग आपकी कभी कद्र नहीं करेंगे। इससे बेहतर है कि आप अपना वक्त अल्लाह को खुश (राज़ी) करने में लगाएं। इससे मेरी और आपकी जिंदगी का अंजाम बेहतर हो जाए।”

सना खान से प्रेरित होकर, एक और अभिनेत्री ने छोड़ा बॉलीवुड पहना हिजाब
सना खान से प्रेरित होकर, एक और अभिनेत्री ने छोड़ा बॉलीवुड पहना हिजाब

सना खान ने उन्हें कैसे प्रेरित किया, इस बारे में बात करते हुए, महजबी ने लिखा, ‘मैं सना खान बहन को 1 साल से फॉलो कर रही थी। मुझे उनकी बातें बहुत अच्छी लगती थीं, उनकी पोस्ट पढ़ कर मुझे सकून का एहसास होता था। उन्हें देख मेरे अंदर बयान सुनने का शौक जागा।”

 

अपने इस लम्बे पोस्ट के अंत मे महजबी ने लिखा, ‘मुझे अल्लाह से तौबा करके जो सुकून मिला वो मैं लफ्जो में बयान नहीं कर सकती। जो सुकून मैं ढूंढ़ रही थी, वो मुझे नमाज यानि अल्लाह की इबादत करके मिला। अब से मैंने ये नियत करली है के मैं हमेशा हिजाब में रहूंगी इंशाल्लाह। अल्लाह मेरे गुनाहो को माफ़ फरमाये और मुझे नैक रास्ते पर चलने की तौफीक फरमाये।’

सना खान से प्रेरित होकर, एक और अभिनेत्री ने छोड़ा बॉलीवुड पहना हिजाब
सना खान से प्रेरित होकर, एक और अभिनेत्री ने छोड़ा बॉलीवुड पहना हिजाब

महजबी ने ‘बिग बॉस 11’ में अपने अभिनय के बाद कुछ म्यूजिक एल्बम किए हैं। सना खान ने भी महजबी की पोस्ट पर कमेंट किया और कमेंट करके लिखा, ‘माशाअल्लाह माशाअल्लाह अल्लाह ताला आप को हिम्मत अता फरमाये इस्तिकामत नसीब फरमाये अल्लाह ताला सारी दुनिया के इंसानों के खैर और सुकून का ज़रिया आपको बनाए।”

Leave a Comment

Verified by MonsterInsights