शादी होने के बाद 3 दिन तक नही जा सकते दूल्हे दुल्हन टॉयलेट, अजीब परम्परा है यहा ।
अगर आपसे टॉयलेट जाने के लिए रुका नही जा रहा और आपको टॉयलेट न जाने दिया जाए तो ऐसे में आप क्या करेंगे। स्वाल भले ही अटपटा है हम भलीभांति जानते है कि ऐसे में कोई भी रुक नही सकता, हालत बुरी होना लाजमी है।
लेकिन दुनियां में एक देश ऐसा भी है जो नए नवेले दूल्हे दुल्हन को शादी के 3 दिन बाद तक ऐसी स्थिति में रखते है जिन्हें आवश्यकता पड़ने पर भी बाथरूम नही जाने दिया जाता।
आईये जानते है ये अजीबोगरीब देश कौन सा है जहां इस अजीब सी परम्परा का पालन होता है।इंडोनेशिया और मलेशिया के बोर्नियोप्रान्त में रहने वाले टिडोंग जाति के लोग इस विचित्र परम्परा का पालन करते है। डिडोंग का शब्दार्थ होता है पहाड़ो पर रहने वाले लोग। यहां रहने वाले लोग किसान होते है। इस जनजाति के लोग स्लैश एंड बर्न विधि का प्रयोग किसानी में करते है।
3 दिन तक नही जाने दिया जाता पति पत्नी को बाथरूम
इस प्रजाति में जब भी कोई विवाह होता है तो शादी के अगले 3 दिन तक जोड़े को एक कमरे में बंद करदिया जाता है। जहां इस नए नवेले कपल को बंद किया जाता है वहाँ कोई बाथरूम भी नही होता।
इस कपल को इन 3 दिनों के दौरान बाथरूम इस्तेमाल करने की भी कोई इजाजत नही होती। इसका साफ साफ मतलब है कि इस जोड़े की कितनी भी तेज लघुशंका लगी हो तब भी ये इसे त्याग नही सकते। ये जोड़ा इस परम्परा का किसी भी तरह उलंघन न करे इसके लिए कपल के दरवाजे के बाहर पहरेदार लगाए हुए होते है। जो कड़ी निगरानी रखते है।
इस परंपरा को निभाने का कारण क्या है ऐसी परम्परा क्यों बनाई गई है
यहां के लोगो का मानना है कि शादी का बंधन त्याग और कठनाइयों से भरा होता है। इसलिए यहां की प्रजाति के लोग शादी के शुरुआती 3 दिन तक दूल्हे दुल्हन को कमरे में बंद करते है ताकि अगर वो ये कष्ट निभाते है तो उनका वैवाहिक जीवन खुशहाल भरा बीतेगा। इसके विपरीत अगर वो ऐसा करने में असक्षम होते है तो उनकी शादी जल्दी ही टूट जाएगी