शादी से पहले इस ‘दबंग’ महिला पुलिस ऑफिसर ने मंगेतर को करवाई जेल की सैर, जानिए वजह

शादी से पहले इस ‘दबंग’ महिला पुलिस ऑफिसर ने मंगेतर को करवाई जेल की सैर, जानिए वजह

असम में आजकल एक महिला पुलिस की दबंगई की वजह से खूब चर्चा हो रही है। इस महिला पुलिस ऑफिसर को अपने दबंग रवैय्ये की रुप में जाना जाता है। असम की इस महिला पुलिस ऑफिसर ने अपने ही मंगेतर को धोखाधड़ी के आरोप में गिरफ्तार करते हुए जेल की हवा खिला दी। मामला नागांव जिले का बताया जा रहा है। अब इस महिला को नायिका के रूप में सम्मानित किया जा रहा है। इस महिला पुलिस ने कुछ ऐसा करके ये साबित कर दिया है कि प्रशासन सबके लिए एक सामान है और उनके लिए कर्त्तव्य सबसे ऊपर है।

शादी से पहले इस 'दबंग' महिला पुलिस ऑफिसर ने मंगेतर को करवाई जेल की सैर, जानिए वजह
शादी से पहले इस ‘दबंग’ महिला पुलिस ऑफिसर ने मंगेतर को करवाई जेल की सैर, जानिए वजह

दरअसल इस महिला पुलिस अधिकारी का कुछ महीनों पहले रिश्ता तय हुआ था। कुछ समय बीत जाने के बाद इस महिला पुलिस अधिकारी को अपने इस मंगेतर की करतूतों के बारे में पता चला और इसके बाद इस महिला ने तुरंत एक्शन लेते हुए मंगेतर को गिरफ्तार कर लिया।

नॉर्थ ईस्ट क्रॉनिकल के अनुसार, जुनमोनी राभा, जो नागांव जिले (Nagaon District) में सब इंस्पेक्टर के तौर पर तैनात हैं, जुनमोनी राभा ने धोखाधड़ी के जुर्म में अपने मंगेतर को गिरफ्तार किया।

शादी से पहले इस 'दबंग' महिला पुलिस ऑफिसर ने मंगेतर को करवाई जेल की सैर, जानिए वजह
शादी से पहले इस ‘दबंग’ महिला पुलिस ऑफिसर ने मंगेतर को करवाई जेल की सैर, जानिए वजह

मीडिया रिपोर्ट्स से बात करते हुए जुनमोनी ने बताया कि उनकी पिछले साल अक्टूबर में एक सख्श से सगाई रचाई थी। बताया जा रहा है इस साल यानी 2022 नवम्बर में दोनों की शादी होनी थी।

मंगतेर पर धोखाधडी का आरोप लगाते हुए किया अरेस्ट

शादी से पहले इस 'दबंग' महिला पुलिस ऑफिसर ने मंगेतर को करवाई जेल की सैर, जानिए वजह
शादी से पहले इस ‘दबंग’ महिला पुलिस ऑफिसर ने मंगेतर को करवाई जेल की सैर, जानिए वजह

सगाई होने के कुछ समय बाद जब एक दूसरे की फोन पर बात होने लगी तो जुनमोनी को पता चला कि उनका मंगेतर इण्डिया लिमिटेड का पीआर बनने का नाटक कर रहा है।और इस राणा नाम के सख्श कई बेरोजगार लोगो से नौकरी दिलवाने का झांसा देते हुए कई लाख रुपये की ठगी कर चुका है।

इस काम मे शामिल होने वाली फर्जी मोहरे सहित कई अन्य ऐसे उपकरण मिले है जिन्हें जब्त किया गया है। उसके (राणा पोगाग) के बारे में जानकारी लेकर आए कि वह कितना बड़ा धोखेबाज है. उन्होंने मेरी आंखें खोल दीं.’

About

Indian blogger

View all posts by →

Leave a Reply

Your email address will not be published.