शादी को हुए थे 6 महीने, पत्नी करती थी अब भी प्रेमी से प्यार, पति ने करवाई पत्नी की शादी उसके प्रेमी से

हम आए दिन कई ऐसे खबरें सुनते हैं जिन्हें सुनकर हमें अपने कानों पर विश्वास नहीं होता। जी हां दोस्तों क्योंकि कई खबरें ऐसी होती हैं जो कि पहले कभी घटित ही नहीं हुई इसलिए नई खबरें सुनकर व्यक्ति काफी आश्चर्य’चकित हो जाता है। ऐसी ही एक अजी’बोगरीब खबर उत्तर प्रदेश के कानपुर से सामने आई है।

बताया जा रहा है कि एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की शादी उसके प्रेमी से करवा दी। ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि शादी के बाद उसकी पत्नी ने उसे साफ साफ कह दिया था कि मैं अब भी अपने प्रेमी से प्यार करती हूं इसलिए वह अपनी पत्नी के साथ खुश नहीं रह रहा था। जिसके बाद उसने यह कदम उठाया।

शादी को हुए थे 6 महीने, पत्नी करती थी अब भी प्रेमी से प्यार, पति ने करवाई पत्नी की शादी उसके प्रेमी से
शादी को हुए थे 6 महीने, पत्नी करती थी अब भी प्रेमी से प्यार, पति ने करवाई पत्नी की शादी उसके प्रेमी से

जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के कानपुर में रहने वाले पंकज की शादी बीते 6 महीने पहले कोमल नाम की युवती से हुई थी। शादी होने के तुरंत बाद ही कोमल ने पंकज को बता दिया था कि वह किसी और से प्यार करती है। परंतु कोमल ने अपने परिवार के दबाव में आकर पंकज से शादी कर ली।

परंतु वह पंकज के साथ खुश नहीं रहती थी। इस बात का एहसास भी पंकज को हो गया था कि कोमल उसके साथ घुट घुट कर रही है। उसी समय पंकज ने ठान लिया था कि वह अब कोमल की शादी उसके प्रेमी से करवा कर रहेगा। परंतु पंकज के सामने उसके परिवार की सम’स्या खड़ी हुई।

शादी को हुए थे 6 महीने, पत्नी करती थी अब भी प्रेमी से प्यार, पति ने करवाई पत्नी की शादी उसके प्रेमी से
शादी को हुए थे 6 महीने, पत्नी करती थी अब भी प्रेमी से प्यार, पति ने करवाई पत्नी की शादी उसके प्रेमी से

पंकज ने यह पूरा घट’नाक्रम पहले अपने घर वालों को बताया जिसे सुनने के बाद पंकज के घरवाले काफी है’रान हो गए। इसके बाद पंकज ने घरवालों से कहा कि वह अब उसकी पत्नी कोमल की शादी है उसके प्रेमी से करवाना चाहता है जिस पर पंकज के घर वाले और भी अधिक आश्चर्यचकित हो गए। परंतु पंकज अपने इरादे पर अडिग था और उसने वह करने की ठान ही ली थी।

जिसके बाद पंकज ने पूरी कानूनी प्रक्रियाओं को अपनाते हुए सबसे पहले कुमार को तलाक दिया। कोमल को त’लाक देने के बाद पंकज ने एक सरकारी संस्था से कोमल की उसके प्रेमी के साथ शादी करवाने के लिए पूरे कागज पत्र तैयार कर अर्जी दाखिल की।

शादी को हुए थे 6 महीने, पत्नी करती थी अब भी प्रेमी से प्यार, पति ने करवाई पत्नी की शादी उसके प्रेमी से
शादी को हुए थे 6 महीने, पत्नी करती थी अब भी प्रेमी से प्यार, पति ने करवाई पत्नी की शादी उसके प्रेमी से

बाद में पंकज ने इस पूरी प्रक्रिया के लिए वकील भी खुद के पै’सों से रखा। आखिरकार पंकज ने कोमल की शादी उसके प्रेमी से करवा दी। कोमल की शादी उसके प्रेमी से हो जाने पर कोमल का प्रेमी भी बहुत खुश हो गया। उसने कहा कि उसने यह सोच लिया था कि कोमल उसकी कभी भी नहीं होगी।

परंतु यह उसने कभी नहीं सोचा था कि ऐसा भी चम’त्कार एक दिन उसके साथ होगा। इसलिए अब पंकज भी खुश है और कोमल भी उसके प्रेमी के साथ शादी हो जाने पर खुश है। आज के समय में पंकज ने ऐसी अनोखी मिसाल कायम की है जो कि हर व्यक्ति को अपने जीवन साथी के विचारों का सम्मान करने के लिए प्रेरित करेगी।

Leave a Comment

Verified by MonsterInsights