Amazon Great Indian Sale

शादी की पहली रात ही पत्नी से कहा आईएएस बनो या तलाक दो जानिए पूरा मामला

शादी की पहली रात ही पत्नी से कहा आईएएस बनो या तलाक दो जानिए पूरा मामला

भारत मे आये दिन शादी होती रहती है। और कई बार शादीयो की कुछ वीडियो भी वायरल होती रहती है। सोशल मीडिया पर शादी की कुछ मामले वायरल होते ही सुर्खियां बन जाती है। ऐसा ही एक शादी से जुड़ा मामला हम आपको बताने जा रहे है जो थोड़ा अलग है। इस मामले में सुहागरात को पति ने अपनी पत्नी के सामने एक अजीब शर्त रखदी। बात यही खत्म नही हो जाती। जब पत्नी से उसकी ये शर्त पूरी नही हो पाती तो इस सख्श ने शादी तक तोड़ डाली।

शादी की पहली रात ही पत्नी से कहा आईएएस बनो या तलाक दो जानिए पूरा मामला
शादी की पहली रात ही पत्नी से कहा आईएएस बनो या तलाक दो जानिए पूरा मामला

मामला झारखंड के पूर्वी सिंहभूम का है।जहां रहने वाली एक महिला की शादी जमशेदपुर के युवक के संग हुई थी। शादी के बाद ही पत्नी से सुहागरात के दिन पत्नी के सामने शर्त रखने लगा कि वो 2 साल में सिविल सेवा की परीक्षा पास कर IAS बनेगी, तभी वो उसके साथ जिंदगी भर रहेगा नहीं तो वो इस शादी को तोड़ लेगा।

शादी की पहली रात ही पत्नी से कहा आईएएस बनो या तलाक दो जानिए पूरा मामला
शादी की पहली रात ही पत्नी से कहा आईएएस बनो या तलाक दो जानिए पूरा मामला

इसके बाद महिला ने बताया की उसने ये शर्त स्वीकार करली और कड़ी मेहनत के साथ आईएएस की तैयार शुरू करने लगी। मेहनत के बाद भी वो इस परीक्षा में असफल हो गई। तभी पति ने शर्तों के अनुसार शादी के 2 साल बाद अपनी पत्नी को तलाक का नोटिस भिजवा दिया, इसके बाद महिला ने कोर्ट की मदद ली। खबरों की माने तो महिला का पति सरकारी बैंक में असिस्टेंट ब्रांच मैनेजर है और एमबीए में गोल्ड मेडलिस्ट भी है।

शादी की पहली रात ही पत्नी से कहा आईएएस बनो या तलाक दो जानिए पूरा मामला
शादी की पहली रात ही पत्नी से कहा आईएएस बनो या तलाक दो जानिए पूरा मामला

वपीड़ित पत्नी पल्लवी मंडल ने बताया की, उसकी शादी 18 जून साल 2018 को पुरे सामाजिक रीति रिवाज के साथ परसुडीह ही के जयमाला मंडल में हुई थी। तब सुहागरात पर पति जयमाल्य मंडल ने अपनी पत्नी पल्लवी के सामने 2 साल के अंदर आईएएस बनने की शर्त रख दी, और साथ ही ये भी दावा भी किया कि अगर वो 2 साल के अंदर आईएएस परीक्षा क्रेक नही पाती तो वो सारे रिश्ते तोड़कर तलाक दे देगा।

Leave a Comment

Verified by MonsterInsights