सोशल मीडिया पर आए दिन कई ऐसे हैरतअंगेज वीडियो वा*यरल होती रहते हैं जिन्हें देखकर इंसान काफी सहम सा जाता है। ऐसा ही एक वीडियो फिलहाल सोशल मीडिया पर वा*यरल हो रहा है जिसमें एक शख्स किसी जू के अंदर शेर के साथ मस्ती करता दिखाई दे रहा है।
लेकिन इस शख्स को शेयर के साथ मस्ती करना काफी महंगा पड़ गया। शेर भूखा था और वायर*ल वीडियो में आप देख पा रहे होंगे कि जैसे ही शख्स ने शेर के पिंजरे के अंदर हाथ डाला शेर ने उस पर झपट्टा मार दिया। वीडियो को देखने के बाद हर कोई काफी हैरान रह गया। तो आइए जानते हैं विस्तार से आखिर क्या है यह पूरा मामला।
इस जगह की है यह घटना
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह घटना सेनेगल के पार्क हिन जू की बताई जा रही है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायर*ल हो रहा है। वैसे इससे पहले भी कई सारी ऐसी घटनाएं वायरल होती रही है जिनमें किसी जू के अंदर किसी जानवर के द्वारा इंसानों पर हमला हुआ हो। लेकिन उन सारी घटनाओं से भी ज्यादा भयानक घटना इस वीडियो में देखी जा सकती है। वीडियो में साफ-साफ देखा जा सकता है कि कैसे एक शख्स का हाथ पिंजरे के अंदर है और पिंजरे के अंदर शेर ने उस शख्स के हाथ को अपने जबड़े में दबाए रखा है। शेर के झगड़े से हाथ छुड़ाने के लिए आवश्यक जोर-जोर से चिल्लाने लगता है।
पलक झपकते ही पकड़ लिया शेर ने शख्स का हाथ
वाय*रल होता यह वीडियो कुछ ही सेकंड का है लेकिन इस छोटे से वीडियो की वजह से दिल दहल जाता है। जैसे ही वह शख्स शेर के साथ मस्ती करने लगता है और शेर को छेड़खानी करने की कोशिश करता है वैसे ही तुरंत शेर पलक झपकते ही शख्स का हाथ अपने जबड़े में पकड़ लेता है इसके बाद वह जोर-जोर से चिल्लाने लगता है। वहां आसपास मौजूद लोग भी उस शख्स को बचाने के लिए शेर के ऊपर पत्थर फेंकते हैं ताकि शेर का ध्यान भटक जाए। जिसके बाद फिर उस शख्स का हाथ छोड़ देता है और फिर सभी राहत की सांस लेते हैं।
वीडियो को लेकर लोग दे रहे सुझाव
हालांकि शेर के द्वारा किए गए इस हमले में उस शख्स के हाथ में मामूली चोट की आई लेकिन थोड़ी और लापरवाही अगर हो जाती तो इससे बड़ी अनहोनी हो सकती थी। इस वीडियो के सोशल मीडिया पर वा*यरल होते ही लोग वीडियो को देखकर अलग-अलग प्रकार के लिए ऑप्शन दे रहे हैं।
ज्यादातर लोग जू में जाकर किसी भी जंगली जानवर को छेड़ने की गलती ना करने के बारे में सुझाव दे रहे हैं। इसके साथ ही लोग अलग-अलग प्रकार से अपनी प्रतिक्रिया है इस वीडियो को लेकर दे रहे हैं। कुछ लोग कह रहे हैं कि उस शख्स को उसके किए की सजा मिली।