विद्यालय के लिए पड़ रही थी जमीन कम, तो इस किसान ने दान में देदी 25 लाख की जमीन

विद्यालय के लिए पड़ रही थी जमीन कम, तो इस किसान ने दान में देदी 25 लाख की जमीन

इस जमाने मे पैसा तो हर बड़े शख्स के पास होता है पर उसको अच्छे काम या दान में देनी की हिम्मत किसी – किसी की होती है। इस दौर में ऐसे बहुत कम लोग होते है जो समाज की भलाई के बारे में सोचते है और अपने पैसे से किसी और की मदद करने की हिम्मत जुटाते है। इस लेख के माध्यम से आज आपको एक ऐसे शख्स के बारे में बताने जा रहे है जिन्होंने समाज के हित के लिए अपनी जमीन की परवाह किये बिना स्कूल बनाने के लिए जमीन दान में देदी।

विद्यालय के लिए पड़ रही थी जमीन कम, तो इस किसान ने दान में देदी 25 लाख की जमीन
विद्यालय के लिए पड़ रही थी जमीन कम, तो इस किसान ने दान में देदी 25 लाख की जमीन

मामला मध्यप्रदेश के महिदपुर गांव का है। यहां रहने वाले ब्रजेश रघुवंशी ने नेक काम करते हुए सबका दिल जीत लिया। पेशे से ब्रजेश एक किसान है और खेती बाड़ी करके अपने घर को चलाते है ब्रजेश ने एक बार फिर ये साबित कर दिया की हिंदुस्तान के किसानों का दिल बहुत बड़ा होता है।

दरअसल, यहां CM राइज स्कूल बनना था। जिसके लिए 10 बीघा जमीन की जरूरत थी। लेकिन प्रशासन के पास 6 बीघा ही जमीन थी। प्रशासन को स्कूल बनाने के लिए 4 बीघा जमीन की कमी पड़ रही थी। जमीन कम पड़ने की वजह से प्रशासन दूसरे गांव में स्कूल बनाने का फैसला किया। ये भनक जब किसान ब्रजेश रघुवंशी के कानो तक पहुंची तो ब्रजेश रघुवंशी ने अधिकारियों से इस मामले को लेकर मुलाकात की।

विद्यालय के लिए पड़ रही थी जमीन कम, तो इस किसान ने दान में देदी 25 लाख की जमीन
विद्यालय के लिए पड़ रही थी जमीन कम, तो इस किसान ने दान में देदी 25 लाख की जमीन

और ब्रजेश ने अधिकारियों से बात करते हुए कहा कि स्कूल का निर्माण होगा तो उनके गांव में ही होगा इसके लिए भले ही उनको अपनी जमीन फ्री में क्यो न देनी पडे। बृजेश रघुवंशी ने अधिकारियों के बीच अपनी बात रखते हुए स्कूल के निर्माण के लिए 4 बीघा जमीन मुफ्त में दान देनी की घोषणा की।

विद्यालय के लिए पड़ रही थी जमीन कम, तो इस किसान ने दान में देदी 25 लाख की जमीन
विद्यालय के लिए पड़ रही थी जमीन कम, तो इस किसान ने दान में देदी 25 लाख की जमीन

बताया जा रहा है कि इस जमीन की कीमत लगभग 27 लाख है। ब्रजेश रघुवंशी ने बताया कि 40 वर्ष पूर्व उनके पूर्वज स्व. नथन सिंह रघुवंशी ने भी स्कूल के लिए जमीन दान में दी थी। सोशल मीडिया पर ब्रजेश रघुवंशी की जमकर तारीफ हो रही है।

Leave a Comment

Verified by MonsterInsights