वाह! दोस्त हो तो ऐसे: पार्टी करने लिए बुक करा ली पुरी मेट्रो ट्रेन

वाह! दोस्त हो तो ऐसे: पार्टी करने लिए बुक करा ली पुरी मेट्रो ट्रेन

जब भी हम मेट्रो ट्रेन देखते है, अगर सफर थोड़ा सा भी लम्बा हो तो हमे पहले ही ये सोचकर डर लगने लगे जाता है कि अब फिर से इतनी दूर खड़े रहकर जाना पड़ेगा। आजकल मेट्रो ट्रेन में पैर रखने तक कि जगह नही मिलती इतनी भीड़ होती है। लेकिन अगर हम आपको बताए कि कुछ दोस्तों ने पूरी ट्रेन ही बुक करवा ली? तो क्या आप यकीन कर पाएंगे।

आईये जानते है पूरा मामला।

वाह! दोस्त हो तो ऐसे: पार्टी करने लिए बुक करा ली पुरी मेट्रो ट्रेन
वाह! दोस्त हो तो ऐसे: पार्टी करने लिए बुक करा ली पुरी मेट्रो ट्रेन

राजधानी में जब भी आप मेट्रो की सवारी करते है तो आपको मेट्रो में सीट बैठने को कभी कभार ही मिलती है। मेट्रो में जगह मिल जाना मानो अपने आप मे एक जंग जीत लेने जैसा होता है। इतनी भीड़भाड़ में मेट्रो में जगह मिल पाना अशम्भव सा होता है। लेकिन, इस बीच एक मामला ऐसा वायरल हो रहा है जिसमें ये दावा किया जा रहा है कि Crazy XYZ नाम के यूट्यूबर कुछ ऐसा कर डाला है जिसमे बताया जा रहा कि इस शख्स ने आधी रात में पार्टी करने के लिए पूरी की पूरी मेट्रो ट्रेन बुक कर डाली है। शख्स ने ड्राइवर से बात की और मेट्रो के ड्राइविंग कम्पार्टमेंट में भी गया। इसके बाद ड्राइवर से मेट्रो को आगे-पीछे चलाने के लिए कहा. इतना ही नहीं, अमित और उनके साथियों ने मेट्रो में खाना भी आर्डर कर के मंगवाया। मेट्रो के अंदर एक अधिकारी भी मौजूद थे, जिनसे कैमरे पर बातचीत की।

दोस्तो संग मनाया जश्न

वाह! दोस्त हो तो ऐसे: पार्टी करने लिए बुक करा ली पुरी मेट्रो ट्रेन
वाह! दोस्त हो तो ऐसे: पार्टी करने लिए बुक करा ली पुरी मेट्रो ट्रेन

वाय*रल हुए मेट्रो ट्रेन के इस वीडियो में अमित ने पूरी ट्रेन में घूम-घूम कर खाली ट्रेन को दिखाया है। अमित दोस्तो संग फर्श पर बैठकर ट्रेन में ही खाना खाते जा। इसके बाद ये दोस्तो का झूंट एक गेम भी खेलता है। ट्रेन चलने के दौरान एक समय ये सभी दोस्त टॉयलेट में जाते हुए भी दिखाई दिए है.

About

Indian blogger

View all posts by →

Leave a Reply

Your email address will not be published.