Amazon Great Indian Sale

साइकिल पर आराम  से घूम रहे थे कलेक्टर, महिला कांस्टेबल ने रोक कर  पूछा- कहां जा रहे हो?

  1.  साइकिल पर आराम  से घूम रहे थे कलेक्टर.
लॉकडाउन में साइकिल पर आराम  से घूम रहे थे कलेक्टर, महिला कांस्टेबल ने रोक कर  पूछा- कहां जा रहे हो?
लॉकडाउन में साइकिल पर आराम  से घूम रहे थे कलेक्टर, महिला कांस्टेबल ने रोक कर  पूछा- कहां जा रहे हो?

महिला  पुलिस अधिकारी ने भीलवाड़ा के  डीएम को हिरासत में लिया : सर्राफा बाजार में तैनात पुलिस अधिकारी निर्मला देवी को जब डीएम के इलाके में आने की खबर मिली तो वह और भी सतर्क हो गईं. उन्हें लगा कि डीएम उनकी गाड़ी में आएंगे, लेकिन हुआ उल्टा।

राजस्थान के भीलवाड़ा  से एक मामला सामने आया है, जिसमें पुलिस की मुस्तैदी और ईमानदारी का खुलासा हुआ है. बता दें कि मंगलवार को बंद भीलवाड़ा शहर का हाल जानने के लिए डीएम शिव प्रसाद  साइकिल पर बहार निकले  . पुलिसकर्मी को जब साइकिल सवार के डीएम के बारे में पता चला तो वह घबरा गई। लेकिन डीएम ने महिला जमानतदारों की मुस्तैदी की सराहना करते हुए उनका हौसला बढ़ाया।

 

डीएम शहर के हालात का जायजा लेने पहुंचे।

ज्ञात हो कि डीएम शिव प्रसाद ने मंगलवार की मध्यरात्रि से हुई एकांतवास और बारिश से उत्पन्न स्थिति का जायजा लेने मंगलवार को  साइकिल यात्रा की। डीएम को यहां सर्राफा बाजार की ओर जाते देख पुलिस गश्ती दल ने सर्राफा बाजार में पुलिस कर्मियों को सूचना दी। एक महिला पुलिस अधिकारी ने डीएम को हिरासत में लिया.

सर्राफा बाजार में तैनात पुलिस अधिकारी निर्मला देवी को जब डीएम के इलाके में आने की खबर मिली तो वह और भी सतर्क हो गईं। उन्हें लगा कि डीएम उनकी गाड़ी में आएंगे, लेकिन हुआ उल्टा। साइकिल से सर्राफा बाजार पहुंचे डीएम शिव प्रसाद भी अकेले

डीएम को नहीं पहचान पाए पुलिस अफसर

पुलिस अधिकारी डीएम शिव प्रसाद को पहचान नहीं पाई  पुलिस अधिकारी  और उने  रुखा  गया । उन्होंने डीएम से पूछा कि वह बेवजह बाजार में क्यों घूम रहे हैं और उन्होंने डीएम को यह भी बताया कि वह इलाके का दौरा कर रहे हैं. इसी बीच डीएम के पीछे वाहनों और सुरक्षाकर्मियों का काफिला भी पहुंच गया।

पुलिसकर्मी को जैसे ही साइकिल सवार के डीएम की सूचना मिली, वह सहम गई। पुलिस अधिकारी ने कहा कि डीएम के इलाके में आने की सूचना मिलने पर वह और सावधान हो गई थीं। फिर उसने साइकिल सवार को रोका।

महिला पुलिस अशिकारी  ने साइकिल सवार से उसके एक नहीं बल्कि दो बार बाजार जाने का कारण पूछा, लेकिन उसने कोई जवाब नहीं दिया। इसके बाद डीएम ने महिला बेलीफ को कर्तव्य पालन में तत्परता दिखाने के लिए धन्यवाद दिया.

Leave a Comment

Verified by MonsterInsights