लाल सिंह के चड्ढा के बाद शाहरुख खान की फ़िल्म पठान को बॉयकॉट कर रहे है लोग, ट्रेंड हो रहा है #बॉयकॉट_पठान

लाल सिंह के चड्ढा के बाद शाहरुख खान की फ़िल्म पठान को बॉयकॉट कर रहे है लोग, ट्रेंड हो रहा है #बॉयकॉट_पठान

बॉलीवुड फिल्मों को बॉयकॉट करने का ट्रेंड बढ़ता ही जा रहा है, हाल ही में आमिर खान की फ़िल्म लाल सिंह चड्ढा का खुलकर विरोध किया गया था, नतीजन फ़िल्म अपना कमाल नही दिखा पाई और फ्लॉप साबित हुई।अब ट्विटर पर शाहरुख़ खान की अपकमिंग फिल्म पठान को बॉयकॉट करने की बात की जा रही है, ट्विटर पर आजकल #BoycottPathan ट्रेंड कर रहा है।

लाल सिंह के चड्ढा के बाद शाहरुख खान की फ़िल्म पठान को बॉयकॉट कर रहे है लोग, ट्रेंड हो रहा है #बॉयकॉट_पठान
लाल सिंह के चड्ढा के बाद शाहरुख खान की फ़िल्म पठान को बॉयकॉट कर रहे है लोग, ट्रेंड हो रहा है #बॉयकॉट_पठान

किंग खान के नाम से मशहूर शाहरुख खान की अपकमिंग मूवी पठान को भी सोशल मीडिया पर विरोध का सामना करना पड़ रहा है, ट्विटर पर बॉयकॉट पठान का ट्रेंड शुरू हो गया है। ऐसे में शाहरुख खान की कमबैक फ़िल्म रिलीज होने से पहले ही मुश्किलों में पड़ती नजर आ रही है।

शाहरुख खान की फिल्म को लोग क्यो बॉयकॉट करने की बात कर रहे है , इसका कोई कारण अब तक साफ नही हुआ है लेकिन कुछ लोग कह रहे है किंग खान कई बार देश के बारे में गलत बयान दे चुके है आपको बता दें कि बॉलीवुड के किंग यानी शाहरुख खान ने न्यूज चैनल आज तक से खास बातचीत में कहा था कि देश में थोड़ी असहिष्णुता बढ़ी है, समाज ही नहीं दुनिया के नौजवान जल्दी रिएक्ट करते हैं लेकिन अफसोस आवाजें ही नहीं नकारात्मक आवाजें ज्यादा हो गई हैं, जो कि अच्छी बात नहीं है इसलिए हमें इस सोच को बढा़वा देना चाहिए देश के लिए सब लोग एक समान है।

लाल सिंह के चड्ढा के बाद शाहरुख खान की फ़िल्म पठान को बॉयकॉट कर रहे है लोग, ट्रेंड हो रहा है #बॉयकॉट_पठान
लाल सिंह के चड्ढा के बाद शाहरुख खान की फ़िल्म पठान को बॉयकॉट कर रहे है लोग, ट्रेंड हो रहा है #बॉयकॉट_पठान

वही कुछ यूजर्स इसकी वजह दीपिका पादुकोण के जेएनयू विजिट को बता रहे है।

एक यूजर ने बॉयकॉट पठान को ट्वीट करते हुए लिखा- नेक्स्ट मिशन… बॉयकॉट पठान.

एक अन्य यूजर ने लिखा – मिशन स्टार्ट. BoycottPathan.

एक और यूजर लिखते है

Coming Soon #BoycottPathan after successful blockbusted by #BoycottLalSinghChaddha

Leave a Comment

Verified by MonsterInsights