लाइनमैन ने ट्रांसफर लेने के लिए जेई(JE) से किया था निवेदन, JE ने रखी शर्मनाक शर्त (ट्रांसफर चाहिए  तो बीवी को मेरे पास भेजो) तो लाइनमैन ने दे दी जान.

लाइनमैन ने ट्रांसफर लेने के लिए जेई(JE) से किया था निवेदन, JE ने रखी शर्मनाक शर्त (ट्रांसफर चाहिए  तो बीवी को मेरे पास भेजो) तो लाइनमैन ने दे दी जान.

गरीब आदमी सरकारी अफसर के आगे बेबस दिखाई देता है। वह चाहते हुए भी कुछ नही कर सकता। भले ही उसको बड़े तबके के अफसरों द्वारा कितना भी प्रताड़ित किया जाता हो वह चुपचाप अपने गरीब परिवार का पालन पोषण करने के लिए सब कुछ सहता है। कुछ ऐसा ही एक मामला सामने आया है जब एक लाइनमैन अपने तबादले के लिए जेई (JE ) से निवेदन करता है तो JE तबादला देने के लिये तैयार तो हो जाता है लेकिन वो अपना जमीर बेचकर घिनौनी शर्त लाइनमैन के सामने आगे रखता है ये शर्त सुनकर आपका खून भी एक बार को खोल उठेगा। दरअसल जेई (JE) लाइनमैन का तबादला करने के लिए लाइनमैन से ये कहता है की “अगर तबादला करवाना है तो अपनी बीवी के साथ मुझे एक रात गुजारने दो, मैं अगले दिन ही तुम्हारा तबादला कर दूंगा”

लाइनमैन ने ट्रांसफर लेने के लिए जेई(JE) से किया था निवेदन, JE ने रखी शर्मनाक शर्त (ट्रांसफर चाहिए  तो बीवी को मेरे पास भेजो) तो लाइनमैन ने दे दी जान.
लाइनमैन ने ट्रांसफर लेने के लिए जेई(JE) से किया था निवेदन, JE ने रखी शर्मनाक शर्त (ट्रांसफर चाहिए  तो बीवी को मेरे पास भेजो) तो लाइनमैन ने दे दी जान.

आपने अक्सर ये तो सुना ही होगा कि किसी भी कर्मचारी को अपना तबादला करवाने के लिए नेताओं और अफसरों के बार बार चक्कर काटने पड़ते है और तब जाकर उनका कोई काम होता है ऐसा इसलिए होता है कि हमारे देश मे कानून व्यवस्था लचर है । इसलिए कई बार इस काम के लिए उनको रिश्वत तक देनी पड़ती है लेकिन यूपी में एक घिनौना और शर्मनाक मामला सामने आया है जिसमें तबादला करवाने के लिए अधिकारी ने कर्मचारी की बीवी के साथ एक रात गुजारने की डिमांड करता है।

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर जिले का है मामला

मामला उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले का बताया जा रहा है।
इस शर्मनाक और घिनौनी शर्त से तंग आकर लाइनमैन कर्मचारी मौत को गले लगा लेता है। बताया जा रहा है ये कर्मचारी कई महीनों से JE के अत्याचार सहन करते आ रहा था लेकिन जब अत्याचार ज्यादा बढ़ गया तो इस कर्मचारी की हिम्मत टूट जाती है बिजली विभाग में तैनात लाइनमैन गोकुल प्रसाद ने अपने बयान में कहा कि जेई नागेंद्र कुमार ने तबादला कराने के बदले उसकी बीवी को अपने पास रात गुजारने के लिए कहता है । पिछले कई सालों से गकुल प्रसाद बड़े अधिकारियों को कई बार तबादला के लिए निवेदन करता आ रहा था। इससे परेशान होकर लाइनमैन गोकुल प्रसाद ने खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगा ली। गोकुल प्रसाद को इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर गए लेकिन यहां से रेफर हो जाने के बाद लखनऊ ले गए और जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इस शर्मनाक और घिनौनी हरकत के लिए भगवान भी JE को माफ नही करेगा।

Leave a Comment

Verified by MonsterInsights