लगातार 22 साल एक ही कम्पनी में काम करके जीता मालिक का दिल। खुश होकर मालिक ने गिफ्ट में दी आलीशान मर्सिडीज कार

लगातार 22 साल एक ही कम्पनी में काम करके जीता मालिक का दिल। खुश होकर मालिक ने गिफ्ट में दी आलीशान मर्सिडीज कार

लोग कैरियर में तेजी से तरक्की करने के लिए नौकरी स्विच करते रहते हैं. मौजूदा समय मे तो ये ट्रेंड काफी बढ़ गया है. हालांकि आज भी कुछ ऐसे लोग है, जो लंबे समय तक एक ही कंपनी के साथ बने रहते हैं. कंपनियां ऐसे कर्मचारियों को प्रोत्साहित भी करती हैं. केरल की एक कंपनी ने तो अपने एक वफादार कर्मचारी को प्रोत्साहित करने के लिए ऐसा काम कर दिया, जिससे हर कोई अचंभित है. कंपनी ने अपने पुराने कर्मचारी को सर्विस के बदले ब्रैंड न्यू मर्सिडीज कार (Mercedes Car) गिफ्ट कर दी.

लगातार 22 साल एक ही कम्पनी में काम करके जीता मालिक का दिल। खुश होकर मालिक ने गिफ्ट में दी आलीशान मर्सिडीज कार
लगातार 22 साल एक ही कम्पनी में काम करके जीता मालिक का दिल। खुश होकर मालिक ने गिफ्ट में दी आलीशान मर्सिडीज कार

Myg की स्थापना से कई वर्ष पहले से ही अनीश सजी के साथ जुड़े रहे है। और उन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में कम्पनी के रख रखाव के रख रखाव से लेकर मार्किटिंग, व्यवसाय, एवं विकास इकाइयां इत्यादि शामिल है।

ये कहानी है केरला के एक बिजनेसमैन और उसकी कम्पनी में काम करने वाले एक कर्मचारी की है। जो लगभग 22 से इसी कम्पनी में काम कर रहा था।

लगातार 22 साल एक ही कम्पनी में काम करके जीता मालिक का दिल। खुश होकर मालिक ने गिफ्ट में दी आलीशान मर्सिडीज कार
लगातार 22 साल एक ही कम्पनी में काम करके जीता मालिक का दिल। खुश होकर मालिक ने गिफ्ट में दी आलीशान मर्सिडीज कार

इस कर्मचारी को एक ही कम्पनी में इतने साल बिताने का इनाम मिला , जी हाँ, केरल के इस बिजनेसमैन ने अपने कर्मचारी को लगभग 45 लाख रुपये की एक नई मर्सिडीज बेंज कार गिफ्ट में दी है,

लगातार 22 साल एक ही कम्पनी में काम करके जीता मालिक का दिल। खुश होकर मालिक ने गिफ्ट में दी आलीशान मर्सिडीज कार
लगातार 22 साल एक ही कम्पनी में काम करके जीता मालिक का दिल। खुश होकर मालिक ने गिफ्ट में दी आलीशान मर्सिडीज कार

केरल में उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स और घरेलू उपकरणों के खुदरा सेल्समैन myG के मालिक एके शाजी (AK Shaji) ने सीआर अनीश को एसयूवी उपहार में दी. MyG की स्थापना से बहुत पहले से अनीश शाजी के साथ काम कर रहे हैं और उन्होंने कंपनी में विभिन्न क्षमताओं में काम किया है, जिसमें फर्म की मार्केटिंग, रखरखाव और व्यवसाय विकास इकाइयों में शामिल हैं. अनीश फिलहाल में myG के मुख्य व्यवसाय विकास अधिकारी के रूप में कार्यरत हैं.

1 thought on “लगातार 22 साल एक ही कम्पनी में काम करके जीता मालिक का दिल। खुश होकर मालिक ने गिफ्ट में दी आलीशान मर्सिडीज कार”

Leave a Comment

Verified by MonsterInsights