रोमन सैनी एक ऐसा आईएएस जिसने आईएएस की नौकरी छोड़कर किया बिजनेस और खडी करदी 15000 करोड़ की कम्पनी
जिंदगी में हर कोई शख्स कुछ बड़ा करना चाहता है कोई डॉक्टर बनना चाहता है तो इंजीनियर, और कोई चाहता है कि वह यूपीएससी की परीक्षा पास करके एक अच्छा अधिकारी बनने और देश की सेवा में अपनी अहम भूमिका निभाए।
लेकिन कुछ चुनिंदा लोग ऐसे भी होते है जिनके लिए ये सब एक पड़ाव होते है और मंजिल कुछ और ही होती है।
हम बात कर रहे है रोमन सैनी की वो एक डॉक्टर है। रोमन सैनी आईएएस अधिकारी भी रह चुके है। और अब एक सफल Entrepreneur है।
टैलेंट के धनी रोमन सैनी ने मात्र 16 वर्ष की आयु में AIIMS की परीक्षा पास की। AIIMS कि परीक्षा सबसे मुश्किल परीक्षाओ में से एक है।
रोमन सैनी देश के गरीब बच्चों की सिविल परीक्षाओं की तैयारी करवाने में ऑनलाइन प्लेटफार्म के माध्यम से मदद करते है। 16 वर्ष की आयु में AIIMS की एंट्रेंस परीक्षा पास करने के बाद रोमन सैनी ने IAS बनकर अपने माँ बाप का नाम रोशन किया।
आज से 8 साल पहले रोमन सैनी ने जब नौकरी छोड़कर खुद को कम्पनी unacademy की नींव रखी थी तब लोग हैरान थे। उनके यार रिश्तेदारो एवं परिचित लोगो कहा था कि आईएएस जैसी एक ड्रीम नौकरी छोडकर ये सब करना सही नही है।
रोमन सैनी राजस्थान के रहने वाले है उनकी माँ एक ग्रहणी व पिता इंजीनियर है। MBBS करने के बाद रोमन सैनी AIIMS के NDDTS में बतौर जूनियर रेजिडेंट काम किया। ये किसी भी युवा के लिए बहुत बड़ा मुकाम होता है। लेकिन इस नौकरी को रोमन ने मात्र 6 महीने में छोड़ दिया। और जुट गए आईएएस बनने की तैयारी करने में 22 साल की आयु में रोमन ने IAS जैसी मुश्किल परीक्षा पास की और 23 साल की उम्र में बन गए आईएएस अधिकारी।
उन्होंने आईएएस परीक्षा में पूरे भारत मे 18वीं रैंक हासिल की। मध्यप्रदेश में एक कलेक्ट्रेट के रूप में उन्हें पोस्ट मिली।
रोमन सैनी की IAS अधिकारी के रूप में ये पारी भी ज्यादा दिन नही चल सकी। उन्होंने युवाओं को परीक्षाओं की बेतहर तैयारी के लिए Unacademy नामक कम्पनी की स्थापना की। इसका हेडक्वार्टर बेंगलुरु में है। आज इस कम्पनी का कारोबार 15000 करोड़ के पार है। अनएकैडमी एक ऑनलाईन एजुकेशन प्लेटफॉर्म है।