रिसेप्शन में फ़ौजी वर्दी में ही नजर आए कैप्टन, स्टेज पर भी तैनात थे जवान।

  • रिसेप्शन में फ़ौजी वर्दी में ही नजर आए कैप्टन, स्टेज पर भी तैनात थे जवान।
```

सामाजिक प्रतिष्ठा को बढ़ावा देने के लिए हर कोई कुछ न कुछ शादी में नया करने की सोचता है। ऐसा ही कुछ देखने को मिला बिहार के वैशाली में। जब बतौर कैप्टन के पद पर तैनात जवान ने अपने रिसेप्शन में भी वर्दी पहने रखी।

रिसेप्शन में फ़ौजी वर्दी में ही नजर आए कैप्टन, स्टेज पर भी तैनात थे जवान।
रिसेप्शन में फ़ौजी वर्दी में ही नजर आए कैप्टन, स्टेज पर भी तैनात थे जवान।

बिहार:- बिहार के वैशाली में एक ऐसा रिसेप्शन देखने को मिला है जो आजकल इंटरनेट भी काफी सुर्खियां बटोर रहा है। मामला वैशाली के भगवानपुर का है। जहाँ कैप्टन शिखर गगन, अपनी शादी का रिसेप्शन सेना की वर्दी में मनाया।

```

कैप्टन शिखर गगन, राजद प्रवक्ता चितरंजन के छोटे बेटे है। उनके बेटे की शादी का रिसेप्शन था। इस रिसेप्शन में कैप्टन खुद सेना की वर्दी में नजर आए। वर वधु की सिक्योरिटी में जवान भी तैनात थे।

सेना के बैंड ने लोगो मे भरा उत्साह

इस शादी में वर वधु, रिसेप्शन में आये महमानों का आशीर्वाद ले रहे थे। दोनो की सुरक्षा में स्टेज पे चार चार जवान मौजूद थे। इस बीच सेना का बैंड भी वहाँ मौजूद था। जो कि लोगो का उत्साह बढ़ाने का कार्य कर रहा था।

रिसेप्शन में मौजूद थे राजनीति के कई दिग्गज नाम

रिसेप्शन में फ़ौजी वर्दी में ही नजर आए कैप्टन, स्टेज पर भी तैनात थे जवान।
रिसेप्शन में फ़ौजी वर्दी में ही नजर आए कैप्टन, स्टेज पर भी तैनात थे जवान।

उदय नारायण चौधरी जो की पूर्व विधानसभा के पूर्व सभापति है। इस रिसेप्शन में मौजूद थे। पूर्व राजद प्रदेश अध्यक्ष रामचन्द्र पूर्वे भी इस समारोह में शामिल रहे। पूर्व मंत्री एवं वर्तमान उजियारपुर विधायक आलोक मेहता भी इस रिसेप्शन में शामिल थे, एवं पूर्व मंत्री शिवचंद्र राम के अलावा राजनीति के कई दिग्गज नेता समारोह में मौजूद थे।

इस बीच रिसेप्शन के बाद कैप्टन ने कहा है कि,
“बहुत अच्छा लग रहा है कि सभी ने अपना प्यार दिया. देश के प्रति मेरी जवाबदेही है उस चक्कर में समाज छूट जाता है. मैं लोगों से उतना घुल मिल नहीं पाता हूं क्योंकि मैं बाहर रहता हूं. उसके बाद भी यहां के लोगों ने ऐसा मुझे महसूस होने नहीं दिया कि मैं उनके लिए समय नहीं निकाल पाता हूं. जो मुझे और मेरे प्रोफेशन को सम्मान दिया गया वह देखकर बहुत अच्छा लग रहा है.”- कैप्टन शिखर गगन, दुल्हन

Leave a Comment