रात को चोरी छिपे प्रेमिका से मिलने उसके घर गया था प्रेमी, परिवार वालो को लगी भनक तो करा दिया ये काम
बिहार के नालंदा जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है जहां ग्रामीणों द्वारा प्रेमी युगल की शादी करा दी गई। मामला दीपनगर थाना क्षेत्र के श्री राम गांव का है यहां एक प्रेमी देर रात चोरी छिपे अपनी प्रेमिका से मिलने पहुंचा था। जिसको गांव के लोगो ने पकड़ लिया। और फिर ऐसा काम किया जिसकी लड़के ने उम्मीद नही की होगी। जब ये लड़का अपनी प्रेमिका से मिलने आया था गांव वालों को इसकी भनक लग गई और प्रेमिका के घर में इसको पकड़ लिया इसके बाद ग्रामीण लोगो ने बिना शुभ मुहूर्त निकाले ही गांव में स्थित एक मंदिर में शादी करा दी।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कड़ाहडीह गांव निवासी अमरजीत नाम के एक शख्स का कुछ महीनों से एक लड़की के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। प्रेम की गहराई बढ़ने लगी तो दोनो एक दूसरे से चोरी छिपे मिलने लगे। कई महीनों तक आपस मे मिलते रहने के बाद ग्रामीणों को शक हुआ तो सोमवार को अमरजीत प्रेमिका से मिलने उसके गांव पहुंचा।
इस बीच लड़की के परिवार वालो इस बात की भनक लग गई कि अमरजीत आज रात मिलने आने वाला है। पहले से ही लडकी के परिवार वालो में चोरी छिपे शादी के लिए जरूरी तैयारियां की हुई थी।जैसे ही अमरजीत अपनी प्रेमिका से मिलने आया तो इस दौरान ग्रामीणों की मदद से अमरजीत को पकड़ लिया गया।
इसके बाद बिना समय गवाए लड़की के परिवार वालो ने फ़ौरन शादी का मंडप तैयार करवाया। और मार्किट से शादी के नए कपड़े मंगवाए गए दोनो के शादी के कपड़े पहनाकर शादी की रश्म पूरी गई और दोनो की शादी करा दी गई। शादी के बाद युवक खुशि – खुशि दुल्हन को लेकर अपने घर आ गया।
शादी सम्पन्न होने के बाद क्षेत्र के थानाध्यक्ष मुस्ताक अहमद ने बताया कि अब तक इस मामले में कोई भी लिखित शिकायत या अन्य कोई रिपोर्ट नही लिखवाई गई है।