यूजी का पुष्पा अवतार, लखनऊ पहुँचते ही बोले, फायर हुं मैं

यूजी का पुष्पा अवतार, लखनऊ पहुँचते ही बोले, फायर हुं मैं

भारतीय क्रिकेट टीम को 24 फरवरी से शुरू हो रही 3 मैचों की t20 श्रंखला खेलनी है। सीरीज का पहला मैच गुरुवार, 24 फरवरी को होगा।
इससे पहले भारतीय टीम ने, वेस्टइंडीज के खिलाफ हुई एकदिवसीय और टी20 सीरीज में वेस्टइंडीज का क्लीन स्वीप किया है।
इस समय भारतीय खिलाड़ियों का मनोबल आसमान में है।

यूजी का पुष्पा अवतार, लखनऊ पहुँचते ही बोले, फायर हुं मैं
यूजी का पुष्पा अवतार, लखनऊ पहुँचते ही बोले, फायर हुं मैं

बहरहाल, श्री लंका के खिलाफ 24 फरवरी शुरू हो रही टी20 सीरीज से पहले। प्रेक्टिस के समय युजवेंद्र चहल की एक रील वायरल हो रही है।

श्रीलंका के खिलाफ सीरीज शुरू होने से पहले यूजी हुए वायर*ल

भारतीय टीम के स्पिनर आजकल इंस्टाग्राम पर छाहे हुए है। दरअसल, युजवेंद्र चहल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो क्लिप शेयर की है। जिसमे वो सुपरहीट फ़िल्म पुष्पा का डायलॉग बोलते हुए नजर आ रहे है। इस वीडियो में युजवेंद्र चहल के साथ उनके युवा साथी, नवदीप सैनी और हरप्रीत बरार भी शामिल है।

यूजी का पुष्पा अवतार, लखनऊ पहुँचते ही बोले, फायर हुं मैं
यूजी का पुष्पा अवतार, लखनऊ पहुँचते ही बोले, फायर हुं मैं

इस फ़िल्म का एक डायलॉग आजकल सबकी जुबान पर ये तो आपने देखा ही होगा। ‘पुष्पा नाम सुनकर फ्लॉवर समझी क्या, फायर है मैं झुकेगा नही’ यूजी चहल का ये वीडियो इंस्टाग्राम पर जमकर वायर*ल हो रहा है।

इसी बीच, राजस्थान रॉयल ने भी युजवेंद्र चहल का ये वीडियो अपने अकॉउंट पर शेयर किया। इस साल राजस्थान रॉयल ने युजवेंद्र चहल को 6.5 करोड़ रुपये में खरीदा है।

यूजी का पुष्पा अवतार, लखनऊ पहुँचते ही बोले, फायर हुं मैं
यूजी का पुष्पा अवतार, लखनऊ पहुँचते ही बोले, फायर हुं मैं

इससे पहले युजवेंद्र चहल लगातार कई साल RCB की टीम का हिस्सा रहे थे।
यूजी चहल ने कहा है वो इस साल अपने प्रदर्शन से टीम के लिए अच्छा करने का प्रयास करेंगे। इसके लिए उन्हीने मैदान में प्रैक्टिस करके काफी पसीना बहाया है।

Leave a Comment

Verified by MonsterInsights