युवी ने रखा अपने बेटे का विशेष नाम, पत्नी के साथ तस्वीर शेयर कर सुनाया वाक्या
सिक्सर किंग के नाम से प्रख्यात क्रिकेटर युवराज सिंह ने अपने बेटे के नाम का खुलासा किया है। युवी ने ट्विटर पर अपनी पत्नी हेजल कीच के साथ कुछ तस्वीरे भी शेयर की है।
2007 t20 वर्ल्ड कप और 2011 वर्ल्ड कप के हीरो रहे युवराज़ सिंह कुछ दिन पहले ही पिता बने है।रविवार को युवी ने अपने फैन्स के साथ एक खुशखबरी ट्विटर के माध्यम से साझा की।
हैजल कीच एवं युवराज सिंह ने फादर्स डे के अवसर पर अपने बेटे के नाम का खुलासा किया है।युवराज सिंह बताया कि उन्होंने और हैजल कीच ने अपने बेटे का नाम ओरियन कीच सिंह रखा है।
टीम इंडिया के सिक्सर किंग रहे युवी ने फादर डे के मौके पर अपने बेटे की तस्वीर भी शेयर की है। फादर डे के मौके पर फैन्स को युवराज सिंह का ये सरप्राइज काफी पसंद आ रहा है।
युवराज सिंह ने ट्विटर पर पोस्ट करते हुए लिखा कि, दुनियां में आपका स्वागत है ओरियन कीच सिंह, मम्मी और पापा अपने बेटे से बहुत प्यार करते है।
फैन्स को जब युवी और हेजल के बेटे के नाम का पता चला तो हर कोई उसका मतलब भी ढूंढने लगा।खुद ही युवी एवं हेजल ने बेटे के नाम की कहानी भी बताई, कि इस तरह हमने अपने बेटे का नाम ओरियन कीच सिंह रखा। युवी ने बताया कि शादी के कुछ महीनों बाद जब हम बच्चे के लिए कोशिश कर रहे थे तब ऐसा नही हुआ। लेकिन, जब हेजल लंदन गई तब हैजल को प्रेग्नेंसी का चौथा महीना लगा हुआ था।
युवी ने बताया कि उस समय मुझे भी वहां जाना था लेकिन मुझे कोविड हो गया। इसके बाद मैंने ट्रीटमेंट करवाया और एक लंबे समय के बाद हैजल से मिल पाया। आपको बता दे कि 2016 में हेजल और युवी की शादी हुई थी।