हम आए दिन खबरों में लोगों के साथ धोखाधड़ी और ठगी किए जाने की घटनाएं सुनते रहते हैं। एक तरफ दुनिया और देश तरक्की की नई-नई ऊंचाइयों को छू रहा है तो दूसरी तरफ कुछ लोग अपनी गलत हरकतों से बाज नहीं आते।
कुछ लोग मेहनत और ईमानदारी से कमा रहे हैं और तरक्की कर रहे हैं, तो कुछ लोग धोखाधड़ी करके और चोरी चपाटी करके कम समय में ही अधिक पैसा कमा कर बड़ा बनना चाहते हैं परंतु ऐसे लोगों के नापाक इरादे कभी कामयाब नहीं होते और वह किसी ना किसी दिन पकड़े जाते हैं और उन्हें आखिरकार जेल की सजा भुगतनी पड़ती है ऐसा ही एक धोखाधड़ी का मामला मध्यप्रदेश के इंदौर से सामने आया है।
जानकारी के अनुसार मध्य प्रदेश के इंदौर में एक युवक ने युवती से शादी करने के लिए उसे धोखा दिया और बताया कि वह एक सब इंस्पेक्टर है और सेंट्रल गवर्नमेंट का अंडरकवर ऑफिसर है।
युवती ने भी उसकी चिकनी चुपड़ी बातों पर विश्वास कर लिया और दोस्ती के बाद प्यार हुआ और प्यार के बाद दोनों ने सगाई तक कर ली।
परंतु बाद में जब युवती को उसकी हरकतों पर शक हुआ तो युवती ने जांच पड़ताल की जिसके बाद युवती को पता चला कि वह कोई सब-इंस्पेक्टर वगैरह नहीं है बल्कि एक फर्जी ऑफिसर बन कर उसने उसे ठगने का काम किया है जिसके बाद युवती के होश उड़ गए और फिर वह युवती विजयनगर के थाने में युवक को खुद लेकर पहुंची।
राजवीर सोलंकी नाम के एक युवक ने अपने नापाक इरादे को सफल बनाने के लिए नकली सब इंस्पेक्टर बन कर एक युवती को अपने प्रेम जाल में फंसाया। युवक ने अपने आईडी कार्ड भी नकली बनवा रखे थे जिसे देख कर युवती को भी शुरुआत में उस पर यकीन हो गया।
युवक ने पहले युवती को बताया था कि वह एक सिपाही है परंतु सगाई होने के कुछ महीने बाद ही युवक ने युवती से कहा कि वह अब सब इंस्पेक्टर बन चुका है और सेंट्रल गवर्नमेंट का अंडर कवर ऑफिसर भी बन चुका है जिसके बाद युवती को उस पर शक हुआ। युवती ने सोचा कि केवल कुछ ही महीनों में यह युवक सिपाही से सब इंस्पेक्टर कैसे बन गया? जिसके बाद युवती ने उस युवक की जांच पड़ताल की।
युवक की जांच पड़ताल करने के बाद पता चला कि वह कोई सब इंस्पेक्टर नहीं है बल्कि एक बहुत बड़ा फ्रॉड है। परंतु वह युवक अब तक युवती से 8 लाख रुप’ये और एक एक्टिवा स्कूटी ले चुका था। अपना शक सही साबित होने के बाद युवती तुरंत उस युवक का हाथ पकड़कर उसे स्थानीय विजयनगर थाने ले गई और वहां पर उसके खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई।
इस मामले का संज्ञान लेते हुए एसपी आशुतोष बागरी ने बताया कि युवती की शिकायत के आधार पर युवक के खिलाफ अपराध दर्ज करा लिए गए हैं और उसके पास के पूरे नकली आईडी कार्ड भी जप्त कर लिए गए हैं। एसपी आशुतोष बागरी ने युवक के खिलाफ एक और खुलासा करते हुए कहा कि इसके पहले भी उसने एक अन्य युवती को इसी प्रकार झांसे में लेकर 40 लाख रुप’यों की ठगी की है जिसके बाद अब युवक को हिरासत में लेकर उस पर कार्रवाई की जा रही है।