युवक ने अपने विधायक को लिखी चिट्ठी, कहा मुझे गर्लफ्रेंड पटा कर दो

```

सामान्य रूप से हम देखते हैं कि लोग अपने यहां के स्थानीय विधायक के पास अपने इलाके की बिजली पानी और सड़क जैसी बुनियादी सुविधाओं की शिकायत लेकर पहुंचते हैं। कुछ लोग अपना निजी काम करवाने के लिए भी पहुंचते हैं परंतु महाराष्ट्र के चंद्रपुर का एक युवक कुछ ज्यादा ही निजी काम करवाने के लिए विधायक से मांग कर बैठा।

युवक ने अपने विधायक को लिखी चिट्ठी, कहा मुझे गर्लफ्रेंड पटा कर दो
युवक ने अपने विधायक को लिखी चिट्ठी, कहा मुझे गर्लफ्रेंड पटा कर दो

महाराष्ट्र के चंद्रपुर में रहने वाले भूषण जामवंत नाम के युवक ने अपने स्थानीय विधायक को चिट्ठी लिखकर कहा कि उसकी से कोई लड़की नहीं पट रही तो उसके लिए गर्लफ्रेंड पटाने में विधायक मदद करें।

```

भूषण जामवंत नाम के इस युवक ने अपने स्थानीय विधायक को बाकायदा चिट्ठी लिखकर मांग की है कि विधायक उस युवक को लड़की पटाने में मदद करें। युवक के द्वारा विधायक को लिखी गई है चिट्ठी सोशल मीडिया पर तेजी से वाय-रल हो रही है और लोग इस पर तरह तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं और कुछ लोग उस युवक का मजाक भी उड़ा रहे हैं।

युवक ने अपने विधायक को लिखी चिट्ठी, कहा मुझे गर्लफ्रेंड पटा कर दो
युवक ने अपने विधायक को लिखी चिट्ठी, कहा मुझे गर्लफ्रेंड पटा कर दो

हालांकि यह चिट्ठी मराठी भाषा में लिखी हुई है इसीलिए इसे पढ़ना थोड़ा मुश्किल है। परंतु इस चिट्ठी में क्या लिखा है यह हम आपको बताएंगे। चिट्ठी में विधायक के पास जो मांग की गई है उसे सुनकर आप भी हंसने लगोगे।

भूषण जामवंत नाम के युवक ने अपने विधायक सुभाष धोटे को चिट्ठी में कहा है कि उनके जिले में सुंदर लड़कियों की भरमार है। वह युवक रोज राजूरा से गढ़ चांदुर गांव आना जाना भी करता रहता है। इसी बीच काफी लड़कियों से वह संपर्क में भी आता है परंतु अब तक उससे एक भी लड़की पटी नहीं है।

इसी बात से वह चिंतित था और आखिरकार उसने अपने विधायक को चिट्ठी लिख दी। अपनी चिट्ठी में भूषण जामवंत आगे लिखता है कि गांव में श’राब बेचने वालों और भद्दी शक्ल रखने वालों की भी गर्लफ्रेंड बन चुकी है परंतु उसके साथ अभी तक ऐसा कुछ नहीं हुआ और वह सिंगल ही अपना जीवन जी रहा है।

चंद्रपुर के कांग्रेस के विधायक सुभाष धोटे से इस विषय में जब पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उन्हें इस चिट्ठी के विषय में अभी तक कुछ जानकारी नहीं है और ना ही उन्हें यह चिट्ठी मिली है। हालांकि विधायक सुभाष धोटे ने कहा कि उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से ही चिट्ठी को पढा है। विधायक ने कहा कि उन्होंने उनके कार्यकर्ताओं को भूषण जामवंत नाम के उस युवक की तलाश करने के लिए भेजा है। जैसे ही वह युवक मिल जाता है तो उसे उसकी समस्या निवारण करने के लिए जरूर मदद की जाएगी। परंतु विधायक ने यह भी कहा कि इस प्रकार की चिट्ठी विधायक को लिखना उचित नहीं है परंतु फिर भी संभव हो पाएगा तो उस युवक की मदद जरूर करेंगे।

Leave a Comment