हमारे देश में देशभक्त युवाओं और युवतियों की कमी नहीं है। कुछ लोगों में देशभक्ति का जज्बा इस कदर भरा हुआ होता है कि वह लोग बाहर की दुनिया की चकाचौंध को त्याग कर अपने देश की सेवा में समर्पित होने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं। ऐसी ही एक हरियाणा की रहने वाली बेटी गरिमा यादव भी है।
गरिमा यादव ब्यूटी क्वीन का खिताब हासिल कर चुकी है लेकिन उन्होंने मॉडलिंग की दुनिया में अपना करियर बना बनाते हुए इंडियन आर्मी में जाकर देश की सेवा करने का फैसला किया। बता दे की गरिमा यादव का यह निर्णय उनके बचपन के सपने पर आधारित था।
आपकी जानकारी के लिए बता दे की गरिमा का जन्म साल 1994 में हुआ था। एक बहुत ही सामान्य परिवार से आती है लेकिन उनके परिवार के कई सदस्य इंडियन आर्मी में रह चुके हैं। इसलिए गरिमा को भी इंडियन आर्मी में जाने की प्रेरणा अपने परिवार के सदस्यों से ही मिली।
लेकिन गरिमा ने बताया कि उनके लिए ऐसा करना आसान नहीं था क्योंकि वह एक महिला थी और उनके घर से वह पहली ऐसी महिला थी जो इंडियन आर्मी को जॉइन करने जा रही थी। इसलिए उनके लिए यह एक अनोखी चुनौती थी। लेकिन उनके परिवार वालों ने उनका इस फैसले में पूरा साथ दिया।
बता दे की गरिमा बचपन से ही पढ़ने लिखने में काफी होशियार थी। उन्होंने कई बार निबंध प्रतियोगिता और भाषण प्रतियोगिता में भी पुरस्कार अपने नाम किए। उन्हें बचपन से ही मॉडलिंग काफी काफी शौक था लेकिन अपनी मॉडलिंग की वजह से उन्होंने अपने मूल उद्देश्य से कभी भी मुंह नहीं मोड़ा। अभी मॉडलिंग भी करती थी और अपनी पढ़ाई भी उतने ही अच्छे से करती थी। बता दें कि ब्यूटी कॉन्टेस्ट में हिस्सा लेकर गरिमा ने 20 राज्यों से आई हुई प्रतिभागियों को हराकर ब्यूटी कॉन्टेस्ट का खिताब अपने नाम किया था।
गरिमा मॉडलिंग करने के साथ-साथ अपने एसएससी की तैयारी भी कर रही थी और आखिरकार साल 2017 में उन्हें चेन्नई की ऑफिसर्स ट्रेनिंग अकादमी से कॉल आ गया। इसी समय उन्हें इटली से इंटरनेशनल ब्यूटी कॉन्टेस्ट का भी कॉल आया लेकिन गरिमा ने उस दिशा में ना जाते हुए इंडियन आर्मी में कदम रखने का निश्चय किया और वे चेन्नई की ऑफिसर्स ट्रेनिंग अकादमी में पहुंच गई।
गरिमा ने बताया कि उनके लिए यह ट्रेनिंग काफी चुनौतीपूर्ण थी क्योंकि यहां पर उन्हें वह वातावरण नहीं मिलना था जो उन्हें मॉर्निंग के लिए मिलता था। लेकिन इन सारी चुनौतियों को पार करते हुए आखिरकार गरिमा लेफ्टिनेंट के पद पर तैनात हो गई।