मेहनत के दम पर बेटे ने किया वर्षों पुराना अपनी माँ का सपना पूरा, माँ के 50वें जन्मदिन पर दिया सरप्राइज गिफ्ट.
माँ को जन्मदाता कहा जाता है। बहुत से लोगो की तो माँ ही दुनियां होती है। बच्चे की अच्छाई व बुराई दोनों को अपनाकर मां अपने बच्चे को प्रेम करती है। उसके लिए सफल बच्चे या विफल बच्चे सही- गलत इत्यादि के मायने या कोई मूल्य नहीं रखते हैं। मां बस प्रेम करना जानती है और किसी भी हालात पर माँ बच्चों के साथ देने के लिए तत्पर रहती है। ईश्वर ने मानव की रचना की है लेकिन माँ ही इसे जीवन देकर आगे बढ़ाया है व्यक्ति जीवन में जो भी बनता है, जो सफलता प्राप्त करता है, वह सब अपने मां के प्रेम या मां के कारण ही होता है।
मां का प्रेम संसार में सबसे अमूल्य होता है क्योंकि माता पिता के ना रहने पर संसार में ऐसा प्रेम दोबारा आपको इस जीवन में कोई नहीं दे सकता क्योंकि विवाह, बच्चे सब जीवन में दोबारा प्राप्त किए जा सकते हैं लेकिन माता-पिता या मां का स्नेह जीवन में दोबारा प्राप्त नहीं होता।
हमारा भी होना चाहिये फर्ज
तो हमारा भी फर्ज बनता है कि हम भी माँ की हर एक इच्छाओं को पूरा करें। कुछ ऐसा ही किया ठाणे जिले के उल्हासनगर के एक बेटे ने अपनी माँ के लिए। दरसल माँ का कई वर्षों पुराना सपना था कि वो हेलीकॉप्टर में सफर करें। चलिए आपको बताते हैं पूरी कहानी…..
माँ की थी ये इच्छा
ये दिलचस्प माँ बेटे की कहानी महाराष्ट्र के सलारपुर जिले के बार्शी की रहने वाली महिला रेखा दिलीप गरड अपनी शादी के कुछ दिन बाद अपने पति के साथ उल्हासनगर में रहने आगई. आपको बता चले कि रेखा के दो पुत्र थे और जब छोटा बेटा गोद में था तो उनके पति का निधन हो गया था। उस समय रेखा का बड़ा बेटा सातवीं क्लास में था। पति के मौत के बाद रेखा के ऊपर मुसीबतों का पहाड़ टूट गया था. अब रेखा के लिये बिना पति के अपने बच्चों को पढ़ाना लिखाना आसान नही था। लेकिन, रेखा ने कभी हार नही मानी, और मेहनत करके दूसरे लोगो के घर में काम करके अपने बच्चो का पालन पोषण किया और अपने बड़े बेटे को पढ़ाया और जब बड़ा बेटा प्रदीप बारवीं कक्षा में था।प्रदीप बताते है जब उनके घर के ऊपर से एक हेलीकॉप्टर उड़ रहा था. उसी हेलीकॉप्टर को देखकर प्रदीप की माँ ने कहा था कि क्या हम भी कभी हेलीकॉप्टर में बैठ पाएंगे।
ये सुनकर प्रदीप ने मेहनत कड़ी करदी और मन ही मन दृढ़ निश्चय की पढ़ाई के बल पर मैं अपनी माँ का ये सपना पूरा करके रहूँगा।
माँ के 50 वे जन्मदिवस पर किया सरप्राइज
पढ़ाई कम्प्लीट करने के बाद प्रदीप को एक अच्छी कम्पनी में नौकरी मिल गई । माँ के हेलीकॉप्टर में बैठने की बात मन मे बैठ गयी थी। कुछ समय बीत जाने के बाद प्रदीप को और ज्यादा तरक्की मिलने लग गई और बड़े बेटे प्रदीप को तरक्की मिलने पर इसी बीच की शादी हो गयी फिर प्रदीप ने एक फ्लैट लिया और अपने पूरे परिवार के साथ उसमे रहने लगा। एक दिन प्रदीप के दिमाग मे आइडिया आया कि माँ का 50वां जन्मदिन आ रहा है क्यों न उसी दिन माँ को हेलीकॉप्टर में घुमाया जाए।
सरप्राइज को पाकर माँ हुई भाव विभोर
प्रदीप ने अपनी माँ को बताया था कि वो उन्हें सिद्धिविनायक का दर्शन कराने के जा रहा हूँ करान। इसी बीच प्रदीप सब तैयारीयो के साथ अपनी माँ को जुहू एयरबेस ले गया। और जब एयरबेस पहुँचकर माँ को बेटे के गिफ्ट के बारे में पता चला तो माँ के आँसू रुक न पाए ये आँसू खुशि के थे। और माँ खुशी से आँशु नही रोक पाई। आपको बता दे की बेटे के इस सरप्राइज गिफ्ट को पाकर माँ अपनी भावनाओं को काबू नहीं कर पाई। प्रदीप की माँ ने कल्पना भी नही की थी। कि उनका बेटा प्रदीप उन्हें इतना बड़ा गिफ्ट देगा। रेखा ने अपने बड़े बेटे को आशीर्वाद देते हुये कहा कि भगवान ऐसा बेटा सबको दे मैं चाहती हु हर बेटा अपनी माँ के सपने पूरे करे। आपको बता दे कि बेटे के द्वारा दिया गया तोहफा पूरे शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है। ये कहानी सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रही है। और लोग प्रदीप की तारीफ भी जमकर कर रहे है।