मेकअप का कमाल: अपनी ही मां को मेकअप में देखकर पहचानने से बच्चे ने किया इनका, जानिए दिलचस्प स्टोरी
एक माँ और बेटे का ऐसा रिश्ता होता है जिसके आगे सब रिश्ते फीके पड़ जाते है। मां अगर हजारों की लाइन में खड़ी हो जाये तो भी उसका बच्चा अपनी मां को पहचान लेता है। कुछ समय पहले हो हमने आपको एक ऐसी वीडियो के बारे में बताया था। इस वीडियो में कुछ महिलाएं घूँघट में बैठी थी जिसमे एक बच्चे की मां भी थी, इस बीच ये बच्चा अपनी माँ को पहचान लेता है। लेकिन आज हम जिस मामले के बारे में आपको बताने जा रहे है वो मामल इससे बिल्कुल हटकर है। ये वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वाय*रल हो रहा है।
मेकअप करके आई मां तो बेटे ने पहचानने से किया इंकार
एक मां और बेटे का वीडियो आजकल सोशल मीडिया पर तेजी से वाय*रल हो रहा है। इस वीडियो में मां मेकअप करने के बाद अपने बेटे के पास आती है तो, बेटा अपनी मां को देखकर घबरा जाता है। और अपनी ही मां को मेकअप मे देखकर बच्चा पहचान ने इनकार कर देता है।
वीडियो में देखा जा सकता है कि मां जैसे मेकअप करने के बाद अपने बेटे के पास आती है तो बच्चा अजीब सा रिएक्शन देता है ऐसा लगता है जैसे वो अपनी ही मां को पहचान न पा रहा हो इस वीडियो मां अपने बेटे को कही बाहर के जाना चाहती है।
इस पर मां प्यार भरे शब्दो मे अपने बच्चे से कहती है, ‘बेटा पहचान नहीं रहे हो मुझे, मम्मा हूं मम्मा मुंह धोऊंगी अभी मम्मी निकलूंगी। आ जा. मम्मा तैयार होती है, तो ऐसे ही लगती है.’ इसके बाद वीडियो बना रहे इस महिला का पति भी यह बात सुनकर जोर-जोर से हंसने लगता है.