मात्र 50 गण्टे में तय की दौड़कर 350 किलोमीटर की दूरी, सेना में भर्ती होने के लिए राजस्थान से दिल्ली पहुंचा युवक
सेना में भर्ती होने का जनून युवाओं से कुछ भी करवा देता है। कुछ दिनों पहले दिल्ली में एक उत्तराखंड के युवक को देखा था जो देर रात काम से लौटते हुए किसी बस या ऑटो का सहारा न लेकर पैदल अपने रूम पर जा रहा था। जब उससे पूछा गया तो उसने लिफ्ट लेने से ये कहकर मना कर दिया कि वो आर्मी की तैयारी कर रहा है। अगर वो लिफ्ट लेगा तो उसकी तैयारी न हो पाएगी । आज कल एक और युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर वाय*रल हो रहा है।
सेना में भर्ती होने का इस युवा में इतना जुनून है कि वो राजस्थान से दिल्ली दौड़कर पहुंचा है।
ये युवक राजस्थान के नागौर जिले का निवासी है। बताया जा रहा है ये युवक किसी प्रतियोगिता में भाग लेने दिल्ली पहुंचा है। युवक की उम्र 24 साल है। सेना में भर्ती होने का इस युवक में इतना जोश है कि वो जोश जोश में नागौर से दिल्ली पहुंच गया ये सफर इस युवक ने मात्र 50 घण्टे में बिना किसी सवारी का सहारा लिए पैदल किया है।
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवक रोड पर दौड़ रहा है। इस वीडियो को सोशल मीडिया पर समाचार एजेंसी एएनआई ने साझा किया है, ये वीडियो ट्रेन्डिंग में चल रहा है। इस वीडियो को कई लोगों ने शेयर भी किया है। और इस लड़के की जमकर तारीफ की है।
इस युवक का नाम सुरेश भिंचर है ये युवक सीकर से दिल्ली दौड़कर पहुंचा हैं, वह नागौर जिले के रहने वाले हैं। सुरेश भिंचर ने ये कारनामा मात्र 24 साल की उम्र में करके दिखाया है । युवक का कहना है कि वह पिछले 2 साल से सेना में भर्ती होने के लिए कड़ी मेहनत कर रहा है लेकिन दो सालों से भर्ती नहीं हो रही है। इस बीच उसकी उम्र भी सेना में भर्ती होने के लिए निकली जा रही है। इस वजह से भी वो चिंता में रहता है।
इस युवक द्वारा तय किया गया पैदल 350 किलोमीटर का सफर आजकल के लिए युवाओं के लिए प्रेरणादायक है।