भारत का लाल बनगा ब्रिटेन का प्रधानमंत्री, हर भारतीय का हुआ सर होगा ऊंचा.

भारत का लाल बनगा ब्रिटेन का प्रधानमंत्री, हर भारतीय का हुआ सर होगा ऊंचा.

ब्रिटेन में भारतिय मूल के प्रधानमंत्री बने ‘ऋषि सुनक’ ने भारत वासियों का नाम रोशन कर दिया है। भारतीय मूल के ब्रिटिश राजनेता और बोरिस जॉनसन सरकार में वित्त मंत्री रहे ऋषि सुनक ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री नियुक्त किये जा चुके है।

कितने वोट से जीते ऋषि.

भारत का लाल बनगा ब्रिटेन का प्रधानमंत्री, हर भारतीय का हुआ सर होगा ऊंचा.
भारत का लाल बनगा ब्रिटेन का प्रधानमंत्री, हर भारतीय का हुआ सर होगा ऊंचा.

आपको बता दे कि ऋषि सुनक ने दूसरे राउंड की वोटिंग में परचम लहराया है। ऋषि दूसरे चरण में 100 से ज्यादा वोटो से जीते है। पहले चरण की बात करे तो उसमें ऋषि को 88 वोट मिले थे। ऋषि सुनक ने कंजवेर्टीव पार्टी के नेता और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री के रूप में बोरिस जॉनसन की जगह लेने की दौड़ में अपनी पकड़ मजबूत बना ली है। भारत मूल के ऋषि को ब्रिटेन के पीएम पद का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। ऋषि फिलहाल बतौर वित्त मंत्री के पर तैनात है।भारत से ऋषि का नाता ये है कि वह भारतीय सॉफ्टवेयर कम्पनी इंफोसिस के सह संस्थापक नारायण मूर्ति के दामाद है। अक्षता मूर्ति नारायण मूर्ति की बेटी है। अक्षता और ऋषि की दो बेटियां है।ऋषि का जन्म हेम्पशायर में हुआ।

भारत का लाल बनगा ब्रिटेन का प्रधानमंत्री, हर भारतीय का हुआ सर होगा ऊंचा.
भारत का लाल बनगा ब्रिटेन का प्रधानमंत्री, हर भारतीय का हुआ सर होगा ऊंचा.

और अपनी पढ़ाई ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से पूर्ण की। इसके बाद ऋषि अमेरिका की स्टैनफोर्ड mba की पढ़ाई पूरी करने चले गए। और यहां से एमबीए की डिग्री हासिल की। ऋषि ने अपने करियर की शुरुआत इन्वेस्टमेंट गोल्डमैन सैक्स से की और फिर बाद में एक निवेश फर्म की शुरुआत की। भारतीय मूल के ऋषि सुनक की हाल ही में विदेश मंत्री लीज ट्रस के साथ भिड़ंत हुई जिन्हीने वादा किया कि प्रधानमंत्री बनने पर वह पहले दिन ही करो में कटौती का फैसला करेंगे। वही, सुनक के कहा कि वह कटौती की बजाय परिस्थितियों के हिसाब से आर्थिक योजनाओं को लेकर दृढ़ है। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बनने की दौड़ में सबसे आगे चल रहे ऋषि ने अपने चार शेष प्रतिद्वंद्वीयो के साथ टीवी पर बहस के दौरान नीतियों के क्रिनवयन में ईमानदारी बरतने पर जोर दिया।

Leave a Comment

Verified by MonsterInsights